Jamshedpur (Nagendra) । झारखंड के जमशेदपुर में एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है, जहां पति ने संदेह के चलते अपनी पत्नी की बेरहमी से हत्या कर दी। आरोपी ने ब्लेड से पत्नी का गला रेतकर उसे मौत के घाट उतारा और फिर शव को ठिकाने लगाने के इरादे से नाले में फेंक दिया। पुलिस ने आरोपी पति को गिरफ्तार कर लिया है और मामले की जांच कर रही है। घटना की जानकारी तब सामने आई जब रविवार को जमशेदपुर के एमजीएम थाना क्षेत्र अंतर्गत एक नाले में महिला का शव बरामद किया गया। शव के पैर बंधे हुए थे और उसे प्लास्टिक की बोरियों में पैक किया गया था। जांच के क्रम में पुलिस ने मृतका के पति जयराम मुर्मू को हिरासत में लिया, जिसने पूछताछ के दौरान अपना अपराध स्वीकार कर लिया। दो साल पहले हुई थी शादी पुलिस के अनुसार, आरोपी जयराम मुर्मू की शादी दो साल पहले सोनिया नामक युवती से हुई थी।
आरोपी ने बताया कि उसे पत्नी का अन्य युवकों से बात करना नागवार लगता था और इसी बात को लेकर उनके बीच अक्सर विवाद होते थे। हत्या की रची गई थी पूरी साजिश 13 जुलाई की रात जयराम ने पत्नी सोनिया और उसकी दो सहेलियों को एक निर्माणाधीन मकान में बुलाया। सभी ने साथ में खाना खाया और फिर जब सहेलियां नींद में चली गईं, तो जयराम ने पत्नी को दूसरे कमरे में ले गया। वहां उसने गले लगाने का बहाना कर ब्लेड से उसका गला रेत दिया। हत्या के बाद उसने शव को प्लास्टिक की बोरियों में डाला, साइकिल पर लादकर सुनसान जगह पर ले गया और नाले में फेंक दिया। सहेलियों को कुछ भी पता नहीं चला, क्योंकि वे ‘हड़िया’ (स्थानीय चावल से बनी शराब) के नशे में गहरी नींद में थीं। एमजीएम थाना पुलिस ने शव की शिनाख्त के बाद त्वरित कार्रवाई करते हुए आरोपी को गिरफ्तार कर लिया। घटनास्थल का निरीक्षण कर साक्ष्य एकत्र किए जा रहे हैं। आरोपी के खिलाफ हत्या और साक्ष्य मिटाने की धाराओं में मुकदमा दर्ज किया गया है।
No comments:
Post a Comment