Jamshedpur (Nagendra) । पर्यावरण संरक्षण की दिशा में सार्थक पहल करते हुए बिरसा युवा मंच द्वारा आज सोनारी के पंचवटीनगर एवं ग्वाला बस्ती में वृक्षारोपण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम के अंतर्गत मंच के सदस्यों एवं स्थानीय युवाओं द्वारा फलदार पौधे लगाए गए। कार्यक्रम का संचालन सुखदेव सिंह ने किया। मंच के संस्थापक एवं अध्यक्ष सेवानिवृत (आई.पी.एस) राजीव रंजन सिंह ने कहा कि कार्यक्रम का उद्देश्य न केवल पर्यावरण को संरक्षित करना था, बल्कि जनमानस को वृक्षों के महत्व के प्रति जागरूक करना भी रहा। वृक्ष जीवन का आधार हैं। जलवायु परिवर्तन और बढ़ते प्रदूषण के दौर में वृक्षारोपण ही सबसे सशक्त उपाय है। बिरसा मुंडा जी के सिद्धांतों से प्रेरणा लेकर कार्यों में सक्रिय हैं।
अतिथि के रूप में समाजसेवी शिवशंकर सिंह ने अपने संबोधन में कहा कि पौधा को अपने परिवार के सदस्य के रूप में ध्यान रखना चाहिए,क्योंकि यह जीवनदायिनी है। सभी युवाओं से उन्होंने अपील किया कि वृक्षारोपण के बाद उस वृक्ष का भी ध्यान रखना जरूरी है। सोनारी के दो स्थानों पर वृक्षारोपण किया गया जिसमें सोनारी ग्वाला बस्ती में प्रमुख रूप से अमित गिरी और पंचवटीनगर में अनंत पांडे के देख रेख में कार्यक्रम सम्पन्न हुआ। कार्यक्रम में मुख्यरूप से बिरसा युवा मंच के सेवानिवृत अधिकारी मदन मोहन सिंह,रमाकांत सिंह, घनश्याम गोस्वामी, रवि कुमार ,यशवीर सिंह, अनिल सिंह, विश्वजीत सिंह, अशोक सिंह मुंडा, शैलेश कुमार,अविनाश कुमार, कृष्ण कुमार सिंह,आदित्य साहू एवं अन्य लोग सम्मिलित हुए।
No comments:
Post a Comment