Jamshedpur (Nagendra) । स्वच्छता सर्वेक्षण 2024 -- 25 में देशभर के 4559 शहरों में 3 से 10 लाख की आबादी वाले शहरों की श्रेणी में जमशेदपुर को तीसरा स्थान प्राप्त होने की खुशी में आज जमशेदपुर नोटिफाइड एरिया कमेटी के सफाई कर्मचारियों और अधिकारियों ने अपर नगर आयुक्त कृष्ण कुमार का भव्य स्वागत किया। स्वागत समारोह के दौरान ढोल-नगाड़ों की गूंज और भव्य आतिशबाजी ने पूरे माहौल को उत्सवमय बना दिया। इस खुशी में अपर आयुक्त कृष्ण कुमार के हाथों जमशेदपुर अक्षेश कार्यालय में केक काटा गया और लोगों के बीच मिठाइयां भी बांटी गई। कर्मचारियों ने इस उपलब्धि को नेतृत्व, समर्पण और टीम भावना की जीत बताया। गौरतलब है कि हाल ही में दिल्ली स्थित विज्ञान भवन में आयोजित समारोह में राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने जमशेदपुर को सम्मानित किया था।
पुरस्कार ग्रहण करने वालों में नगर विकास विभाग के प्रधान सचिव सुनील कुमार, निदेशक सूरज कुमार एवं अपर नगर आयुक्त कृष्ण कुमार शामिल थे। वहीं मौके पर कृष्ण कुमार ने खुशी जाहिर करते हुए कहा कि यह सम्मान पूरे शहर, जिला प्रशासन, टाटा स्टील और नागरिकों की सहभागिता का नतीजा है। अब हमारा लक्ष्य है कि आने वाले वर्ष में पहला स्थान प्राप्त करें।”उन्होंने बताया कि स्वच्छता सर्वेक्षण के दौरान केंद्र सरकार की टीम ने नागरिकों से सीधे फीडबैक लिया था,जिसकी बदौलत यह सफलता संभव हुई। कार्यक्रम के अंत में कर्मचारियों ने जमशेदपुर को स्वच्छता का अग्रणी शहर बनाने के संकल्प के साथ अपने दायित्व को और भी निष्ठा से निभाने का वादा किया।
No comments:
Post a Comment