Upgrade Jharkhand News. अखिल भारतीय तैलिक वैश्य समाज जिला कमेटी एवं भामाशाह धर्मशाला सह आरोग्य गौशाला कमेटी के संयुक्त तत्वावधान में चित्रांकन प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। भामाशाह धर्मशाला सह आरोग्य गौशाला के प्रांगण में, आयोजित कार्यक्रम की अध्यक्षता जिलाध्यक्ष देवेंद्र प्रसाद साहु (गोपाल जी) ने की। इस अवसर पर समाज की सक्रिय सदस्य सह उपाध्यक्ष राजेश गुप्ता की पत्नी विद्या गुप्ता ने बताया कि यहां प्रत्येक रविवार को बच्चों को चित्रांकन का प्रशिक्षण दिया जाएगा।
इसमें गुरुकुलम् के बच्चे भी शामिल होंगे। बच्चों को निःशुल्क सामग्री प्रदान कर प्रशिक्षण दिया जाएगा। इस अवसर पर जिला कोषाध्यक्ष सत्यनारायण साहु, मृत्युंजय गुप्ता, गुरुजी सर्वानंद सर्वज्ञा, श्रीमती पार्वती किस्कु, उपकोषाध्यक्ष रूपलाल साहु, जिला सचिव सुरेंद्र प्रसाद साहु, प्रखंड अध्यक्ष गजेंद्र प्रसाद साहु, सुरेश प्रसाद साहु, लालबाबू साहु, बैद्यनाथ साहु एवं मंदिर कमेटी के सभी सदस्यों ने भाग लिया।
No comments:
Post a Comment