Guwa (Sandeep Gupta) । गुवा रेलवे मार्केट स्थित झारखंड मजदूर संघर्ष संघ कार्यालय में शुक्रवार देर शाम को संघ के महामंत्री अंतर्यामी महाकुड़ की अध्यक्षता में सेल कर्मियों के साथ बैठक की गई। बैठक में गुवा सेल में बायोमेट्रिक लागू करने का विरोध जताते हुए कहा कि 1947 एक्ट के अनुसार ओपन माइंस क्षेत्र में बायोमेट्रिक मशीन लगाने से पहले बायोमेट्रिक सर्टिफाइड ऑफिसर होते हैं, जो ओपन माइंस में आकर पूरे खदान क्षेत्र में मजदूरों से कैसे कार्य कराया जाता है उसकी जानकारी ली जाती है। उसके बाद ही बायोमेट्रिक सर्टिफाइड ऑफिसर बायोमेट्रिक लागू होनी चाहिए कि नहीं वही तय करता है, परंतु गुवा सेल खदान क्षेत्र में सेल अधिकारियों की मनमानी से बायोमेट्रिक को लागू करने का निर्णय लिया गया है।
जिसे हम सभी सेलकर्मियों संघ झारखंड मजदूर संघर्ष संघ यूनियन इसका विरोध करते हैं। अगर सेल प्रबंधन बायोमेट्रिक को लागू कर देती है तो इसका हम सब पुरजोर विरोध करते हुए आंदोलन करने पर बाध्य होंगे, जिसकी जिम्मेदारी सेल प्रबंधन की होगी। बैठक में झारखंड मजदूर संघर्ष संघ के महामंत्री अंतर्यामी महाकुड़, सिकंदर पान,राजेश यादव, प्रदीप सुरीन, भूषण ठाकुर, मुकेश पासवान, संजय सांडिल,सावन सांडिल, इम्तियाज अंसारी, किशोर सिंह सहित अन्य मौजूद थे।
No comments:
Post a Comment