Guwa (Sandeep Gupta) । विश्व आदिवासी दिवस पर हो आदिवासी महासभा के लोगों ने दिशोम गुरु स्वर्गीय शिबू सोरेन को श्रद्धांजलि देते हुए रैली निकाल गुवा गोली कांड के शहीदों को श्रद्धांजलि दी उसके बाद भगवान बिरसा मुंडा के प्रतिमा पर माल्यार्पण किया। इस दौरान हो आदिवासी महासभा के लोगों ने अपने पारंपरिक वेशभूषा में ढोल नगाड़े के साथ गुवा रामनगर से रैली निकाल गुवा बाजार स्थित शहीद स्थल में मुख्य अतिथि शंकर चातोम्बा, बुधराम चाम्पिया ने शहीदों को श्रद्धांजलि दी। उसके बाद यह रैली बिरसा मुंडा चौक पर भगवान बिरसा मुंडा को नमन करते हुए उन्हें माल्यार्पण किया। फिर यह रैली गुवा सेल मैं एक जनसभा में तब्दील हो गई।
वहां उपस्थित लोगों को इस जनसभा के माध्यम से मुख्य अतिथि शंकर चातोम्बा ने दिशोम गुरु स्वर्गीय शिबू सोरेन को श्रद्धांजलि देते हुए महिलाओं पर हो रहे अत्याचार, बेरोजगारी की समस्या, स्वास्थ्य सुविधा, शुद्ध पेयजल की आपूर्ति, बच्चों को शिक्षित करना आदि पर चर्चा की गई। विश्व आदिवासी दिवस के अवसर पर भारी संख्या में महिलाओं ने हिस्सा लिया।
इस दौरान मौके पर गुवासाई के दिउरी सुशील पूर्ति, मुंडा मंगल पूर्ति, प्रशांत चाम्पिया, मदन चाम्पिया, पंचम जॉर्ज सोय, लंका पूर्ति, बुधराम पूर्ति, मनोज बाखला, साधु चरण सिद्धू, मुखिया चांदमनी लागुरी, वीर सिंह पूर्ति, विनय पूर्ति, शांति चातर, द्रौपदी हेस्सा,जानो चातर, कानुराम पूर्ति, कपिलेश्वर दोंगो सहित काफी संख्या में महिलाएं मौजूद थे।
No comments:
Post a Comment