Upgrade Jharkhand News. आदित्यपुर नगर निगम क्षेत्र अंतर्गत गम्हरिया के जमालपुर, धीराजगज स्थित संस्कारोदय अकादमी के बच्चों और शिक्षक-शिक्षिकाओं द्वारा रक्षाबंधन के अवसर पर पेड़ों में राखी बांधकर उनकी सुरक्षा का संकल्प लिया गया। इस दौरान बीते वर्ष हरियाली दशहरा के उपलक्ष्य में 'एक पेड़ आपके नाम' और 'एक पेड़ मां के नाम' कार्यक्रम के तहत लगाए गए पौधों एवं अन्य पुराने पेड़ों में राखी बांध कर उसकी रक्षा की शपथ ली गई।
इसकी शुरुआत मुख्य रूप से उपस्थित संस्कारोदय अकादमी के प्रधानाध्यापक व ऑक्सीजन मैन नाम से प्रसिद्ध डाॅ0 दिग्विजय भारत ने पेड़ में राखी बांधकर किया। इस मौके पर व् शिक्षक सुनील सरदार, जयंती महतो, सुचिता, मानस दास, मौसमी, अर्चना, माही कुमारी, पम्मी कुमारी समेत सभी शिक्षक-शिक्षिकाएं व काफी संख्या में बच्चे उपस्थित थे।
No comments:
Post a Comment