Upgrade Jharkhand News. आदिवासी हो समाज युवा महासभा और आदिवासी हो समाज महासभा के जिला अध्यक्ष गणेश गगराई की अध्यक्षता में सरायकेला गायत्री होटल में बैठक सम्पन्न हुई। बैठक में हो भाषा को भारतीय संविधान की आठवीं अनुसूची में शामिल करने के विषय पर विचार विमर्श किया गया।इस मौके पर गम्हरिया प्रखंड कमेटी का विस्तार किया गया जिसमें गणेश गुन्दुवा को आदिवासी हो समाज युवा महासभा का गम्हरिया प्रखंड अध्यक्ष बनाया गया।
इस मौके पर उपस्थित आदिवासी हो समाज महासभा के जिला सचिव झारखंड बोदरा, राष्ट्रीय कोल सेना जिला अध्यक्ष विष्णु बानरा, आदिवासी हो समाज युवा महासभा जिला अध्यक्ष नरेंद्र सिजुई, जिला उपाध्यक्ष सुखराम सोय, कोषाध्यक्ष विजय मुण्डारी, युवा सभा प्रखंड अध्यक्ष अन्नु पूर्ति प्रखंड, लक्ष्मी सुरेन, संगीता हेम्ब्रम, बबलू पूर्ति, विराज संड़ी, सिरा गोडसोरा समेत कई सदस्य उपस्थित थे।
No comments:
Post a Comment