Upgrade Jharkhand News. रौनियार सेवा समिति व स्पंद हॉस्पिटल के संयुक्त तत्वावधान में निःशुल्क स्वास्थ्य जांच शिविर का आयोजन किया गया। इस शिविर में कुल 111 लोगों की उच्च रक्तचाप और शुगर की नि:शुल्क जाँच की गई। साथ ही, आवश्यक चिकित्सकीय परामर्श भी दिया गया। आदित्यपुर के शेरे पंजाब चौक के पास दयाल ठ्रेड सेंटर में स्थित स्पंद हॉस्पीटल के क्लिनिक में आयोजित इस शिविर में स्पंद हास्पिटल के निदेशक व समिति के संरक्षक मधुमेह रोग विशेषज्ञ डॉ0 राम कुमार और उनके सहयोगी टीम के द्वारा शिविर में पहुँचें सभी लोगों के रक्तचाप, शुगर, बीएमआई, यूरिक एसिड, लिपिड प्रोफाईल, थाईराईड आदि की नि:शुल्क जाँच की गई।
कार्यक्रम में मुख्य रुप से रौनियार सेवा समिति के संरक्षक डॉ0 राम कुमार, अध्यक्ष राम विनोद गुप्ता, कार्यकारी अध्यक्ष प्रमोद गुप्ता, पूर्व अध्यक्ष महेश प्रसाद, बिनोद गुप्ता, योगेंद्र प्रसाद, स्वपन, सौभिक, शशि, आकाश, दीपांजन, आसना, दिवाकर, सचिन, जय श्री आदि की सराहनीय भूमिका रही। रौनियार सेवा समिति के कार्यकारी अध्यक्ष प्रमोद गुप्ता ने भविष्य में समिति संबद्ध डॉक्टरों के सहयोग से बड़े पैमाने पर चिकित्सा शिविर आयोजित करने की बात कही। उन्होंने कहा कि इस प्रकार के आयोजन से गरीबों को भी बड़े डॉक्टरों से दिखाने और चिकित्सीय परामर्श लेने का मौका मिल जाता है। अंत मे धन्यवाद ज्ञापन भारत संस्कार के उपाध्यक्ष व शिक्षाविद् एसडी प्रसाद ने दिया।
No comments:
Post a Comment