Jamshedpur (Nagendra) पोटका प्रखण्ड अंतर्गत ग्वालकाटा पंचायत अंतर्गत सालगाडीह गांव के चेतान टोला के ग्रामीणों को भाजपा नेता बाबू लाल सोरेन ने रविवार को कुआं की सौगात दी। इधर कुआं पाकर ग्रामीणों के चेहरे खिल उठे। ग्रामीणों में खुशी इस बात की थी कि बीते चार सालों से सौर ऊर्जा से संचालित जलमीनार खराब पड़ा हुआ है। जिसकी सुधि लेने वाला कोई नहीं है। अंत में ग्रामीणों ने भाजपा नेता बाबू लाल सोरेन से अपनी पीड़ा सुनाई तथा उन्हें जानकारी मिली कि साढ़े तीन सौ आदिवासी परिवार शुद्ध पे जल से वंचित है व गड्ढे का पानी से अपनी प्यास बुझाते है। सूचना पाते ही बाबू लाल सोरेन ने मामले को संज्ञान में लिया व घने जंगलों के बीच बसे सालगाडीह के चेतान टोला के पहुंचे व ग्रामीणों को रविवार नारियल फोड़ कर कुआं की सौगात दी।
भाजपा नेता बाबू लाल सोरेन की इस पहल पर ग्रामीणों में खुशी को लहर दौड़ गई। इस बाबत गांव के ग्राम प्रधान सुराई मार्डी, शशि भूषण हंसदा, गाजू टुडू, दाखिन टुडू, धानी मार्डी ने कहा कि सड़क की स्थिति बदहाल है। डेढ़ किलो दूर साइकिल से बच्चे उत्क्रमित उच्च विद्यालय जामडीह जाते है। ऐसे में बच्चे बीच में ही पढ़ाई छोड़ देते।स्वास्थ्य केन्द्र यहां से तीन किलो मीटर दूर है। ग्रामीणों ने क्षेत्र के विधायक संजीव सरदार से ग्रामीणों की परेशानियों को दूर करने की मांग की है।
No comments:
Post a Comment