Jamshedpur (Nagendra) । जिला प्रशासन एवं जुस्को के पदाधिकारी लोगों के द्वारा सोनारी को अबहेलना की नजर से देखा जा रहा है।विगत वर्ष 29 .9.2024 सोनारी बाजार एरोड्रम दुर्गा पूजा समिति के द्वारा जिला प्रशासन और जुस्को को कुछ समस्याओं से अवगत करवाने हेतु पत्राचार किया गया था जिसका आज तक निवारण नहीं हो सका , इस कारण से लग रहा है कि प्रशासनिक अधिकारी,जुस्को के अधिकारी सोनारी के समस्याओं को दूर करने मे लाचार नजर आ रहे हैं। इस वर्ष भी पुनः सोनारी बाजार एरोड्रम दुर्गा पूजा समिति के सलाहकार जमशेदपुर न्यायालय के अधिवक्ता एवं सोनारी थाना शांति समिति के सचिव सुधीर कुमार पप्पू ने 31.07.2025 को निम्न प्रकार के समस्याओं के प्रति ध्यान आकृष्ट करने हेतु आवेदन उपायुक्त , वरीय पुलिस अधीक्षक , पुलिस उपाधीक्षक मुख्यालय द्वितीय , यातायात पुलिस उपाधीक्षक , जुस्को के पदाधिकारी, जेएनएसी के पदाधिकारी,सोनारी थाना प्रभारी और स्थानीय विधायक को दिया है।
1 :- एरोड्रम बाजार को समतल करके उसमें पेपर ब्लॉकलगा बीछवाने हेतु।
2 :- एरोड्रम बाजार में तीनों तरफ से लोहे की गेट बनी हुई है जिसकी मरम्मत होना काफी जरूरी है सुरक्षा के दृष्टिकोण से।
3 :- एरोड्रम बाजार की चार दिवारी की जर्जर हालात मे है उसकी मरम्मत करवाने हेतु।
4 :- एरोड्रम बाजार के मेन रोड का चौड़ीकरण होना है जिसके चलते बाजार के आसपास के क्षेत्र में अतिक्रमण न हो सके और यातायात व्यवस्था सुचारू रूप से चल सके । इसीलिए मान्यवर से अनुरोध है कि एरोड्रम बाजार को नया लाइन में स्थाई रूप से स्थानांतरण किया जाये।
5 :- एरोड्रम बाजार को नया लाइन में स्थापित करके बाजार के अंदर मंदिर प्रांगण में बुजुर्ग और महिलाओं को बैठने के लिए स्थान प्रदान करना।
6 :- एरोड्रम बाजार के अंदर एक हाईमास लाइट लगवा देने से बाजार के अंदर नशाखोरी और अड्डा बाजी से निजाद मिल सकता है।
7 :- एरोड्रम बाजार के आस-पास कोई शौचालय नहीं होने से सभी को काफी परेशानी का सामना करना पड़ता है।
8:- बाजार परिसर में दबंग सब्जी विक्रेता द्वारा जगह-जगह जमीन अतिक्रमण कर खरीद बिक्री लाखों रुपए का अवैध कार्य किया जाता है।
9:- अपराधी एवं नशेड़ी गिरोह द्वारा छोटे-छोटे गरीब ग्रामीण क्षेत्र से आए सब्जी विक्रेताओं से अवैध वसूली की जाती है । इससे ग्रामीण क्षेत्र से आए सब्जी विक्रेताओं को मुक्ति प्रदान करने के लिये।
10:- सोनारी क्षेत्र की सड़कों की मरम्मती करण होना अति आवश्यक है, इसलिए
आवेदन पर विशेष ध्यान देते हुए इसे आने वाले दुर्गा पूजा से पहले निराकरण करने का प्रयत्न करें।
No comments:
Post a Comment