Jamshedpur (Nagendra) जिला विधिक सेवा प्राधिकार जमशेदपुर एवम जिला प्रशासन के संयुक्त तत्वावधान में पटमदा प्रखंड में विधिक सेवा सशक्तिकरण शिविर का आयोजन किया गया । कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि डालसा सचिव श्री धर्मेंद्र कुमार एवम विशिष्ठ अतिथि अंचल अधिकारी पटमदा डॉ राजेंद्र दास, एलएडीसी विदेश सिन्हा,पटमदा थाना प्रभारी करमपाल भगत, कमलपुर थाना प्रभारी अशोक कुमार, ग्रामप्रधान संघ के अध्यक्ष वृन्दावन दास, आदि गण्यमान लोग मंच पर उपस्थित थे।JSLPS के दिदियों के द्वारा सभी अतिथियों का स्वागत पारम्परिक तरीके से तिलक लगाकर, शंख ध्वनि एवम पुष्प गुच्छ देकर किया गया । वहीं कार्यक्रम की शुरुआत दीप प्रज्वलन के साथ हुई।
मौके पर डालसा सचिव धर्मेंद्र कुमार ने अपने सम्बोधन में कहा कि वंचित व जरूरतमंद लोगों की सेवा करना ही सच्ची सेवा है और इस कार्य को डालसा के पीएलवी जमीनी स्तर पर सफलीभूत करने में निःस्वार्थ भाव से जुटे हैं । उन्होंने कहा कि दलित, पीड़ित ,शोषित व वंचित लोगों को न्याय दिलाना ही डालसा का मुख्य उद्देश्य है ताकि उन्हें विकास के मुख्य धारा से जोड़कर उनके जीवन स्तर को उपर उठाया जा सके। डालसा सचिव ने किसी भी तरह के समस्यायों का निःशुल्क समाधान पाने के लिए लोगों को जिला विधिक सेवा प्राधिकार जमशेदपुर के कार्यालय में संपर्क करने को कहा। वहीं अंचल अधिकारी ने अंचल से मिलने वाले आपदा विभाग, सड़क दुर्घटना, सर्प दंश इत्यादि के बारे मे विस्तारपुर्वक जानकारी दिए. साथ ही सस्ता एवम त्वरित न्याय दिलाने में डालसा की अहम भूमिका की भी काफी सराहना की।
कार्यक्रम के दौरान दर्जनों लाभुकों के बीच अस्सी महिला समूह के बीच इस वित्तीय वर्ष के एक करोड़ रुपये की परिसंपत्तियां का भी वितरण किया गया। साथ ही मिट्टी जाँच कार्ड के 3,बृद्धवस्था के 2 सामाजिक सुरक्षा के 1, जॉब कार्ड- 04, मुख्यमंत्री फूलो - झानों आशीर्वाद योजना - 1, गंभीर बीमारी से पीड़ित व्यक्ति के लिए तत्काल आय प्रणाम पत्र - 1 भी प्रदान किया गया। इस मौके पर डालसा पीएलवी के रूप में शिव शंकर महतो , नंदा रजक, फटिक चंद्र महतो, बुधेश्वर मुर्मू, लक्ष्मीकांत गोप एवं मिथलेश तिवारी उपस्थित थे।
No comments:
Post a Comment