Jamshedpur (Nagendra) जिला विधिक सेवा प्राधिकार, जमशेदपुर एवम अनुमंडल विधिक सेवा समिति निर्देशानुशार बहरागोड़ा प्रखण्ड कार्यालय में विधिक सेवा सह ससक्तिकरण शिविर का आयोजन किया गया। सिविर में मुख्य अथिति के रूप में प्रधान एवम जिला सत्र न्यायधीस् सह चेयरमैन जिला विधिक सेवा प्राधिकार, जमशेदपुर अरविंद कुमार पांडे, CJM - विशाल गौरब और अनुमंडल न्यायिक दंडाधिकारी सह सचिव महोदय अनुमंडल विधिक सेवा समिति दिनेश बाउरी साथ ही प्रखण्ड कार्यालय से प्रखण्ड विकाश पदाधिकारी, अंचल अधिकारी, थाना प्रभारी, अस्पताल प्रभारी और उप प्रमुख जी उपस्थित होकर दीप प्रज्वालित करके कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया।
कार्यक्रम में विधिक सेवा कैसे प्राप्त कर सकते है, बाल विवाह, जिला विधिक सेवा प्राधिकार द्वारा चलाये जा रहे विभिन्न योजनाओ के बारे में उपस्थित विभिन्न पंचायत से आये ग्रामीणों को जानकारी दिया गया साथ ही विभिन्न सरकारी योजनाओ के तहत परिसंपति का वितरण किया गया जिसमे JSLPS, राजस्व विभाग, मनरेगा, कृषि विभाग, आवास योजना , पशु पालन योजना, बाल विकाश परियोजना, कल्याण विभाग, श्रम विभाग द्वारा योजना का लाभ दिया गया , कुल 32134286.00 रुपया का परिसंपति का वितरण किया गया।कार्यक्रम का समापन अंचल अधिकारी द्वारा किया गया। कार्यक्रम मे जिला विधिक सेवा प्राधिकार, जमशेदपुर से प्रधान लिपिक संजय कुमार और सहायक रवि मुर्मू उपस्थित थे । साथ ही PLV- आनंद शाव, राजा भोल, राजेश कुमार, अनुराग शाव, चंपा रानी शाव, जामिनी सिंह, बालीराम हेम्ब्राम, संपा कारेक साथ विभिन्न विभाग के पदाधिकारी और विभिन्न पंचायत से आये ग्रामीण उपस्थित थे।
No comments:
Post a Comment