Jamshedpur (Nagendra) झारखंड राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण के तत्वावधान में जिला विधिक सेवा प्राधिकार एवं जिला प्रशासन पूर्वी सिंहभूम द्वारा प्रखण्ड सभागार बोड़ाम में विधिक सेवा सह सशक्तिकरण शिविर का आयोजन किया गया। शिविर में मुख्य अतिथि माननीय न्यायिक दंडाधिकारी श्रीमान सुरेन्द्र बेदिया जी उपस्थित हुए जिनका स्वागत पारंपरिक तरीके से पत्ता एवं फूल का टोपी पहनाकर तथा पुस्प गुच्छ देकर किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ उपस्थित अतिथिओं ने संयुक्त रूप से द्वीप प्रज्जलित करते हुए किया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि श्रीमान सुरेन्द्र बेदिया जी ने नालसा, झालसा एवं डाल्सा के बारे में विस्तार पूर्वक व्याख्या करते हुए अपने अधिकार के प्रति जागरूक रहने, अपने बच्चों को शिक्षित करने , किसी भी प्रकार के समस्याओं का समाधान स्थानीय स्तर पर नहीं होने पर जिला विधिक सेवा प्राधिकार के कार्यालय अथवा सीधा उनसे संपर्क करने को कहा।
क्रार्यक्रम को प्रखण्ड बिकास पदाधिकरी बोड़ाम, श्रीमान कीकू महतो ने भी संबोधित किया उन्होंने डालसा के बारे में जानकारी देने के साथ साथ डायन प्रथा जैसे सामाजिक कुरीतियों से दूर रहने की अपील की। संबोधन के पश्चात् मुख्य अतिथियों के हाथों से 22179000 रु.का परिसंपत्तियों का वितरण लाभुकों के बिच किया गया।कार्यक्रम में LADC डालसा श्रीमान पवन कुमार तिवारी ,बोड़ाम प्रखंड के प्रमुख श्रीमती ललिता सिंह, अंचलाधिकारी श्रीमान रंजीत कुमार रंजना, थाना प्रभारी श्रीमान मनोरंजन कुमार , जेएसएलपीस के पदाधिकारीगण, प्रखण्ड सह अंचल कार्यालय के पदाधिकारी गण, पीएलवी संजीत कुमार दास, सुसेन चन्द्र महतो, बहादुर सहिस, देबाब्रत महतो अक्षय कुमार महतो आदि तथा बोड़ाम प्रखण्ड के विभिन्न क्षेत्रों से आए हुए लाभुक एवं उनके परिजन उपस्थित थे।कार्यक्रम का संचालन बोड़ाम प्रखण्ड के पीएलवी निताई चंद्र गोराई ने किया।
No comments:
Post a Comment