Jamshedpur (Nagendra) जिला विधिक सेवा प्राधिकार, जमशेदपुर एवम अनुमंडल विधिक सेवा समिति के निर्देशानुशार धालभूमगढ़ प्रखण्ड कार्यालय में विधिक सेवा सह ससक्तिकरण शिविर का आयोजन किया गया। सिविर में मुख्य अतिथि के रूप में माननीय न्यायधीश श्री राजेंद्र राम civil judge jr.div.cum JMFC Jamshedpur,प्रखण्ड कार्यालय से प्रखण्ड विकाश पदाधिकारी, अंचल अधिकारी, थाना प्रभारी,और CWC पदाधिकारियों द्वारा संयुक्त रूप से दीप प्रज्वालित करके कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया। कार्यक्रम में विधिक सेवा कैसे प्राप्त कर सकते है,विधिक सेवा कौन कौन प्राप्त कर सकते हे।डालसा द्वारा दी जा रही मूलभूत निःशुल्क विधिक सेवाओं के बारे में विस्तार पूर्वक जानकारी दिया गया।
साथ ही विभिन्न सरकारी योजनाओ के तहत परिसंपतिया का वितरण किया गया जिसमे JSLPS, राजस्व विभाग, मनरेगा, कृषि विभाग, आवास योजना , पशु पालन योजना, बाल विकाश परियोजना, कल्याण विभाग, श्रम विभाग द्वारा योजना का लाभ दिया गया। माननीय न्यायधीश के हाथों से कई बच्चों का अन्नप्रासन भी किया गया।कार्यक्रम का समापन प्रखंड प्रधान लिपिक द्वारा किया गया। शिविर में लीगल एड क्लीनिक के पीएलवी भोलानाथ साव, तारक नाथ साव,मुखिया,PSS,SHG group, प्रखंड के विभिन्न विभागों के कर्मचारीगण एवं विभिन्न पंचायतों में आए हुए लाभुकों मुख्य रूप से उपस्थित रहे।
No comments:
Post a Comment