Jamshedpur (Nagendra) झारखण्ड राज्य अल्पसंख्यक आयोग के अध्यक्ष हिदायतुल्ला खान ने आज पूर्व शिक्षा मंत्री दिवंगत मंत्री रामदास सोरेन के संस्कार भोज कार्यक्रम में शामिल हुए। इस अवसर पर स्व. रामदास सोरेन की धर्मपत्नी श्रीमती सूरजमनी सोरेन, पुत्र सोमेश चंद्र सोरेन सहित अन्य परिजनों से मिलकर उन्हें सांत्वना दी और उनका ढांढ़स बंधाया।
हिदायतुल्ला खान ने कहा कि यह क्षति केवल एक परिवार की नहीं बल्कि पूरे राज्य की है। जिस तरह से रामदास सोरेन ने समाज और शिक्षा जगत के लिए काम किया, उसे लोग हमेशा याद रखेंगे।रामदास सोरेन जी का जाना राज्य के लिए अपूरणीय क्षति है। उक्त कार्यक्रम में राज्य के कोने-कोने से लोग उन्हें श्रद्धांजलि देने पहुंचे। हम सभी की ओर से स्व. रामदास सोरेन जी को शत-शत नमन और विनम्र श्रद्धांजलि।
No comments:
Post a Comment