Upgrade Jharkhand News. विद्या ज्योति स्कूल, गम्हरिया में हॉकी के दिग्गज मेजर ध्यानचंद की जयंती के उपलक्ष्य में दो दिवसीय राष्ट्रीय खेल दिवस कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस दौरान स्कूल के छात्रों ने अपनी खेल कौशल, टीम वर्क और स्कूल भावना का बेहतर प्रदर्शन किया। इस दौरान बच्चों के बीच क्रॉस कंट्री रेस, फुटबाल मैच और एथलेटिक्स के विभिन्न प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया जिसमे सभी उम्र के बच्चों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया। इस दौरान विद्यालय द्वारा समावेशी खेल गतिविधियों पर ज़ोर देने से यह सुनिश्चित हुआ कि प्रत्येक छात्र को अपनी प्रतिभा दिखाने का अवसर मिले।
इस मौके पर विद्यालय के प्राचार्य सुनील कुमार झा ने कहा कि हम ऐसे सर्वांगीण छात्रों को तैयार करने में विश्वास करते हैं जो न केवल शैक्षणिक बल्कि पाठ्येतर गतिविधियों में भी उत्कृष्ट प्रदर्शन करते हैं। मौके पर उप प्राचार्य आनंद कुमार सिंह ने कहा कि खेल दिवस पर आयोजित यह कार्यक्रम समावेशी, आकर्षक और प्रत्येक बच्चे के लिए आनंद का स्रोत बनने के लिए सावधानीपूर्वक योजनाबद्ध हैं। कार्यक्रम को सफल बनाने में खेल विभाग की आशा दास, करमू मंडल, जगदीश सिंकू आदि का सराहनीय योगदान रहा।
No comments:
Post a Comment