Jamshedpur (Nagendra) । सावन पूर्णिमा के अवसर पर बिस्टुपुर स्थित हिंदुस्तान बिल्डिंग की तीसरी मंजिल पर एम.एस. इंजीनियर्स के कॉरपोरेट ऑफिस का उद्घाटन विधि-विधान से किया गया। कंपनी के प्रबंध निदेशक मनीष सिंह ने बताया कि 2013 से कंस्ट्रक्शन, सिविल रखरखाव, मैकेनिकल और इलेक्ट्रिकल क्षेत्र में अग्रणी स्थान रखने वाली कंपनी देशभर में करीब 200 कंपनियों के साथ गुणवत्तापूर्ण कार्य कर रही है।
वर्तमान में इसमें 1300 से अधिक कुशल कर्मचारी कार्यरत हैं। उन्होंने बताया कि कंपनी ईंधन एवं शिक्षा संस्थानों का सफल संचालन भी कर रही है और भविष्य में भी गुणवत्ता से समझौता नहीं किया जाएगा। उद्घाटन समारोह में कॉरपोरेट, उद्योग जगत और समाज के गणमान्य लोग उपस्थित रहे।
No comments:
Post a Comment