Jamshedpur (Nagendra) । संस्कृति मंत्रालय द्वारा 02 अगस्त से 15 अगस्त तक आयोजित हर घर तिरंगा कार्यक्रम के तहत इंडो डैनिस टूल रूम जमशेदपुर में कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस अवसर पर देशभक्ति और सम्मान के साथ अपने घरों पर तिरंगा फहराने तथा एकता व गर्व का संदेश जन-जन तक पहुंचाने की शपथ ली गई।
उक्त जानकारी देते हुए कार्यक्रम के नोडल अधिकारी सुमीत सिंह ने बताया कि कार्यक्रम का उद्देश्य लोगों के दिलों में देशभक्ति की भावना को जगाना और भारतीय राष्ट्रीय घ्वज के बारे में जागरूकता फैलाना है। उन्होंने लोगों से तिरंगे के साथ अपनी सेल्फी https://harghartiranga.com/selfie पर अपलोड करने तथा सर्टिफिकेट प्राप्त कर इस जन आंदोलन का हिस्सा बनने की अपील की। कार्यक्रम में काफी संख्या में आईडीटीआर के अधिकारी व कर्मचारी उपस्थित थे।
No comments:
Post a Comment