Jamshedpur (Nagendra) । उत्क्रमित मध्य विद्यालय टंगराईन में पतंजलि योग समिति के तत्वावधान में एक दिवसीय आत्मरक्षा प्रशिक्षण सह आचार्य बालकृष्ण औषधि ज्ञान दिवस मनाया गया। विद्यालय के प्रभारी प्रधानाध्यापक अरविंद तिवारी के उपस्थिति में मार्शल आर्ट और आत्मरक्षा प्रशिक्षण विशेषज्ञ सुनील कुमार प्रसाद और अभिषेक कुमार ने बच्चों को आत्मरक्षा के गुर सिखाए। सेल्फ डिफेंस के राष्ट्रीय कोच सुनील कुमार प्रसाद ने कहा कि हर मिडिल और हाई स्कूल के बच्चे विशेषकर किशोरियों को आत्मरक्षा का प्रशिक्षण मिलना ही चाहिए। आत्मरक्षा का प्रशिक्षण न केवल संकट के समय बहुत काम आता है बल्कि इससे बच्चों के मनोबल में भी वृद्धि होती है और बच्चे अपने स्वास्थ्य के प्रति सजग होते हैं ।
आत्मरक्षा प्रशिक्षण के बाद पूर्वी सिंहभूम पतंजलि योग समिति के जिला प्रभारी नरेंद्र कुमार ने बच्चों को क्विज के माध्यम से औषधीय पौधों की जानकारी दी। खेल के माध्यम से बच्चों ने तुलसी, गिलोय, सदाबहार, सहजन, अमरुद, शीशम, पीपल, नीम, करंज आदि पौधों के विषय में जाना और पुरस्कार भी जीता। विद्यालय के प्रभारी प्रधानाध्यापक अरविंद तिवारी ने बताया कि विद्यालय में औषधीय पौधों का बगीचा विकसित किया जा रहा है, जिससे बच्चे प्रकृति के संग रहते हुए पेड़ पौधे के दिव्य औषधीय गुणों के बारे में जान सकें। मौके पर विद्यालय के शिक्षक अमल कुमार दीक्षित, राजीव सिंह, दसमत मुर्मू, निरंजन सरदार और राजेंद्र सिंह मुंडा उपस्थित थे।
No comments:
Post a Comment