Jamshedpur (Nagendra) बिहार प्रदेश कांग्रेस कमेटी के सहकारिता विभाग ने एक महत्वपूर्ण संगठनात्मक निर्णय लेते हुए मनोज कुमार शाण्डिल्य को वैशाली जिला कांग्रेस सहकारिता विभाग का अध्यक्ष मनोनीत किया है। यह नियुक्ति कांग्रेस पार्टी के प्रति उनकी निष्ठा, सक्रियता और समर्पण को देखते हुए की गई है। प्रदेश सहकारिता विभाग के अध्यक्ष राजनन्दन कुमार द्वारा जारी पत्र में उन्हें यह जिम्मेदारी सौंपी गई, जिसमें संगठन के विस्तार और मजबूती की दिशा में सक्रिय योगदान की अपेक्षा की गई है। मनोज कुमार शाण्डिल्य पेशे से अधिवक्ता हैं और वैशाली जिले के कुतुबपुर गांव थाना काजीपुर के निवासी हैं। कांग्रेस संगठन से उनकी दीर्घकालिक जुड़ाव, ग्रामीण क्षेत्रों में पार्टी की मजबूती के लिए किए गए प्रयासों तथा सामाजिक जीवन में उनकी सक्रिय भूमिका को ध्यान में रखते हुए यह निर्णय लिया गया है।
पार्टी को विश्वास है कि वे अपने दायित्वों का निर्वहन निष्ठा और कुशलता से करेंगे और कांग्रेस के शीर्ष नेतृत्व के दिशा-निर्देशों का पालन करते हुए संगठन को जमीनी स्तर पर मजबूत बनाएंगे।बिहार प्रदेश कांग्रेस कमेटी ने यह निर्देश भी दिया है कि नियुक्ति पत्र प्राप्त होने की तिथि से 15 दिनों के भीतर जिला स्तरीय सहकारिता कमेटी का गठन कर सूची प्रदेश कार्यालय को स्वीकृति हेतु भेजी जाए। इससे सहकारिता विभाग को स्थानीय स्तर पर मजबूती मिलेगी और पार्टी की नीति और कार्यक्रमों को ग्रामीण अंचलों तक पहुंचाने में सहूलियत होगी। इस नियुक्ति को कांग्रेसजनों ने स्वागतयोग्य बताया है और आशा जताई है कि श्री शाण्डिल्य के नेतृत्व में वैशाली जिले में सहकारिता के क्षेत्र में कांग्रेस की भूमिका और प्रभाव में इज़ाफा होगा।
पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे, पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी तथा बिहार प्रदेश अध्यक्ष राजेश कुमार के नेतृत्व को मजबूती देने की दिशा में यह नियुक्ति एक प्रभावी कदम माना जा रहा है।मनोज शाण्डिल्य की नियुक्ति की सूचना प्रदेश कांग्रेस कार्यालय के साथ-साथ वैशाली जिला कांग्रेस कमेटी ने कमेटी, जिला सहकारिता पदाधिकारी और जिला पदाधिकारी को भी भेजी गई है, ताकि आवश्यक प्रशासनिक और संगठनात्मक कार्रवाई समयबद्ध तरीके से सुनिश्चित हो सके।
No comments:
Post a Comment