Jamshedpur (Nagendra) । यूनाइटेड ह्यूमन राइट्स एंड एंटी करप्शन सोशल जस्टिस संगठन के राष्ट्रीय अध्यक्ष प्रांतिक कुमार दास के नेतृत्व में हर साल भाती इस साल भी रक्षाबंधन पर्व पर जमशेदपुर मिलिट्री कैम्प में झारखंड महिला टीम के द्वारा इंडियन आर्मी टीम को राखी बांध कर और मिटाई खिलाकर अच्छी तरह मनाया गया। वहीं मौके पर राष्ट्रीय अध्यक्ष प्रांतिक दास ने कहा कि हमारे देश के सैनिक टीम अपने घर से बहुत दूर देश सेवा के लिए जाते है अपने परिवार को छोड़कर। उन सभी का एक ही धर्म होता हैं देश सेवा। आज का दिन उन सैनिक टीम के साथ इस पर्व मनाकर इन सभी को आनंद देना ही हमारा टीम के तरफ से हर साल एक कोशिश है।
कार्यक्रम में राष्ट्रीय अध्यक्ष प्रांतिक कुमार दास के साथ प्रदेश संयोजक गोपाल कृष्णा गाड़ी, जिला अध्यक्ष देवाशीष चंद्र, नगर उपसचिव राहुल शर्मा, नगर उपसचिव कंचन दत्ता, प्रदेश महिला प्रभारी प्रीति सैनी, नगर महिला सचिव स्वाति राव, जिला उपसचिव सुष्मिता सरकार मिठू चंद्र, प्याली भागीरथ, श्वेता चंद्र, रेणु कुमारी,प्रियंका पाण्डे एवं जमशेदपुर आर्मी टीम शामिल थे।
No comments:
Post a Comment