Jamshedpur (Nagendra) । रक्षाबंधन के अवसर पर इनर व्हील क्लब ऑफ जमशेदपुर ईस्ट, डिस्ट्रिक्ट 325 की सदस्याएं सोनारी आर्मी कैंप पहुँचीं, ताकि राष्ट्र के असली रक्षकों — भारतीय सैनिकों को सम्मान दे सकें। क्लब की सदस्याएं डॉ. मीना मुखर्जी, इरा बंद्योपाध्याय और मधुमिता रॉय ने वर्दीधारी वीर जवानों की कलाई पर राखी बाँधकर कृतज्ञता, प्रेम और आशीर्वाद व्यक्त किया।
घर से दूर रहने वाले इन सैनिकों ने बताया कि इस पहल से उन्हें अपने बहनों और प्रियजनों की याद ताज़ा हो गई। यह उत्सव एक गहरा संदेश लेकर आया — कि नागरिकों और सैनिकों के बीच का बंधन अटूट है, और राष्ट्र की सुरक्षा उन मौन प्रहरी के दिलों में बसती है जो आज़ादी की रक्षा करते हैं।
No comments:
Post a Comment