Jamshedpur (Nagendra) । समाज सेवा के प्रति समर्पित संभव संस्था ने अपनी तीसरी वर्षगांठ हर्षाेल्लास के साथ मनाई। इस अवसर पर संस्था के सदस्यों ने केक काटकर जश्न मनाया और एक-दूसरे का मुंह मिठा कराकर बधाई दी। कार्यक्रम में जमशेदपुर के लोकप्रिय समाजसेवी सह संभव संस्था के मुख्य संरक्षक भरत सिंह विशेष रूप से उपस्थित रहे। उनके साथ संस्था की अध्यक्ष सारिका सिंह, उपाध्यक्ष अंजुला सिंह, पुष्पा सिंह, रिपा दत्ता, राजेश कुमार सिंह, ज्योति सिंह, सुधीर पांडे और आयुष्मान सिंह सहित कई अन्य सदस्य मौजूद रहे।
मुख्य संरक्षक भरत सिंह ने कहा, “संभव संस्था का उद्देश्य समाज में सकारात्मक बदलाव लाना और सेवा की भावना को आगे बढ़ाना है। वर्षगांठ का यह जश्न संस्था की टीम भावना और समर्पण का प्रतीक है।” अध्यक्ष सारिका सिंह ने भी इस अवसर पर सभी सदस्यों और समर्थकों का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि संस्था आगे भी समाज सेवा के कार्यों को और गति देगी। संभव संस्था पिछले तीन वर्षों से शिक्षा, स्वास्थ्य और जरूरतमंदों की मदद जैसे क्षेत्रों में सक्रिय रूप से कार्य कर रही है, और यह वर्षगांठ उनके निरंतर सामाजिक योगदान का प्रमाण है।
No comments:
Post a Comment