Jamshedpur (Nagendra) । पूरे देश भर में रक्षाबंधन त्योहार हर उल्लास खुशियाँ के साथ मनाया जा रहा है,वहीं जमशेदपुर प्रखंड के कालिया बेडा, बाहर दाढ़ी गाँव ग्रामीण और मेराकी संस्था के लोगो ने पेड़ो मे रक्षा सूत्र बांधकर, रक्षाबंधन का त्यौहार मनाया और सभी लोगों ने पेड़ों को बचाने का संकल्प लिया। मेराकी संस्था के सचिव रीता पात्रों ने कहा कि जंगल बचेगा तो हम बचेंगे, इसलिए रक्षाबंधन के मौके पर हमारी टीम के द्वारा पेड़ों पर रक्षा सूत्र बांधा गया, ताकि हमारा पर्यावरण हरा भरा रहे। इस संबंध में जिला परिषद सदस्य कुसुम पूर्ति और ग्रामीणों ने कहा कि हर हाल में हम लोगों को जंगल बचाना है और पेड़ लगाना और उसे रक्षा करना है।
इसलिए आज हम लोग रक्षाबंधन के अवसर पर पेड़ में रक्षासूत्र बांधकर उसे रक्षा करने का संकल्प लिया। यह पहल न केवल पर्यावरण संरक्षण की दिशा में एक बड़ा कदम है, बल्कि रक्षाबंधन जैसे पवित्र पर्व को नया अर्थ भी देती है। इस प्रयास से हम सभी को प्रेरणा लेनी चाहिए, ताकि हमारा पर्यावरण हरा-भरा रहे और आने वाली पीढ़ियों को स्वच्छ हवा और सुंदर प्रकृति मिले। इस मौके पर वन रक्षा समिति के अध्यक्ष जनता सरदार, सचिव निवास सरदार, मिठू भूमिज, राजा राम सिंह सरदार, देवी सरदार, मानसिंह सरदार, फारेस्टर मेघराय आदि मौजूद रहे।
No comments:
Post a Comment