Jamshedpur (Nagendra) । झारखंड गैर सरकारी विद्यालय संघ के तत्वावधान में मानगो स्थित एसबीएम हिंदी हाई स्कूल में एक शोक सभा का आयोजन किया गया, जिसमें झारखंड राज्य के जनक दिशोम गुरु शिबू सोरेन जी को भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित की गई ।शोक सभा को संबोधित करते हुए संघ के प्रदेश अध्यक्ष मोहम्मद ताहिर हुसैन ने कहा की झारखंड राज्य निमार्ण के आंदोलनकारी सह जनक शिबू सोरेन जी जब तक जीवित रहे झारखंड के उत्थान एवं निर्माण के लिए प्रयत्नशील रहे। उपाध्यक्ष मिथिलेश प्रसाद श्रीवास्तव ने कहा कि मानव जीवन शिबू सोरेन जी की तरह ही होना चाहिए ,क्योंकि उन्होंने जीवन पर्यन्त झारखंड के हित के लिए अपना पूरा जीवन न्योछावर कर दिया।
आज समस्त झारखंड वासी अपने प्रिय नेता के निधन से मर्माहत है। संघ के महासचिव शिव प्रकाश शर्मा ने कहा शिबू सोरेन के संघर्ष को शब्दों में व्यक्त नहीं किया जा सकता उनका जीवन झारखंड में रचा बसा है । वह उस समय आंदोलन का रूप अख्तियार किए जब संसाधन का अभाव था फिर भी झारखंडियों के उत्थान के लिए अलग झारखंड निर्माण के लिए सतत प्रयत्नशील रहे और अपने सपने को साकार किया। शोक सभा में मोहम्मद ताहिर हुसैन, मिथिलेश प्रसाद श्रीवास्तव, शिव प्रकाश शर्मा, उदय शंकर पाठक, डीके ठाकुर, कन्हैयालाल, समी अहमद, आदि शामिल हुए
No comments:
Post a Comment