Jamshedpur (Nagendra) । 9अगस्त 2025 क़ो जमशेदपुर महानगर के बोड़ाम मण्डल मे मण्डल के अध्यक्ष शांतनु मुख़र्जी की अध्यक्षता में घर घर तिरंगा अभियान की सफलता हेतु कार्यशाला का आयोजन किया गया जिसमे मुख्य अतिथि के रूप में झारखण्ड प्रदेश भाजपा के प्रदेश कार्यसमिति सदस्य डॉ जटा शंकर पाण्डेय उपस्थित थे। कार्यशाला क़ो सम्बोधित करते हुए डॉ जटा शंकर पाण्डेय ने कहा कि घर घर तिरंगा हर घर तिरंगा देश के यशस्वी प्रधानमंत्री नरेंद्र भाई मोदी के आह्वान तथा भाजपा का केंद्रीय नेतृत्व तथा प्रदेश के निर्देश पर हर गांव हर शहर तथा हर मोहल्ले में धूम धाम से तिरंगा यात्रा आयोजित करना है। तिरंगा हमारे देश के आन बान शान की निशानी है तथा लाखो देशवासियो द्वारा आजादी की लड़ाई में उनके द्वारा किये गए त्याग, तपस्या और बलिदान क़ो याद दिलाता है।
डॉ पाण्डेय ने बताया कि हर गांव, शहर तथा मुहल्ले में तिरंगा यात्रा निकालनी है तथा हर घर पर तिरंगा लहराना है। हर गांव तथा मोहल्ले में जितने भी महापुरुषों की मुर्तिया लगी सफाई करते हुए सभी पर माल्यार्पण करना है। हर जगह पर 14 अगस्त क़ो अखंड भारत के विभाजन क़ो याद दिलाते हुए विभाजन विभीषिका दिवस मनाना है । 15अगस्त क़ो हर जगह राष्ट्रीय झंडा फहराना है तथा सूर्यास्त के पूर्व आदर के साथ झंडे क़ो उतार देना है। जिला युवा मोर्चा द्वारा आयोजित तिरंगा यात्रा अधिक से अधिक सख्या में भाग लेकर उसे सफल बनाना है । कार्यशाला में मुख्य रूप से सर्वश्री शांतनु मुख़र्जी,नालावर महतो, सनातन दास, वीरांची महतो, तरणी महतो, संतोष सिंह, लालमोहन सिंह, माखनलाल सिंह, राजकुमार महतो, सनातन सिंह, बिश्वनाथ सिंह, मेथर कर्मकांर सहित भारी संख्या में कार्यकर्ता उपस्थित थे । अंत में धन्यवाद ज्ञापन सनातन दास ने किया।
No comments:
Post a Comment