Upgrade Jharkhand News. जिले के नेंगटासाई निवासी युवा समाजसेवी आकाश महतो को निफा संस्था द्वारा राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली स्थित भारत मण्डपम् एवं गोल्डन मोमेंट्स करनाल में आयोजित रजत जयंती समारोह में यंग चैंपियन अवार्ड से सम्मानित किया गया। उक्त कार्यक्रम उद्घाटन माॅरीशस के राष्ट्रपति द्वारा किया गया था। समारोह में देश के विभिन्न कई राज्यो से विभिन्न क्षेत्रों में उत्कृष्ट योगदान देने वाले लगभग 770 यंग चैंपियन की मौजूदगी रही। इस दौरान आकाश महतो को समाज सेवा के क्षेत्र में उनके सम्पूर्ण समर्पण हेतु यंग कम्युनिटी चैंपियन अवार्ड के रूप में स्मृति चिन्ह् स्वरूप ट्राफी तथा इंग्लैंड स्थित वर्ल्ड रिकार्ड आफ एकस्सीलैंस द्वारा दिए गए प्रमाण पत्र प्रदान कर सम्मानित किया गया।
विदित है कि आकाश महतो अपने स्कूल के दिनों से ही अपनी ईमानदारी, सत्यनिष्ठा व लगन के बल पर एक होनहार युवा समाजसेवक के रूप में पहचान बनाने में कामयाब रहे हैं। कोरोना महामारी के दौरान उन्होंने देशभर में बच्चों को आनलाइन माध्यम से पढाया। साथ ही, अपनी पहल 'एक घर, एक पेड़' के अन्तर्गत हरित धरती व आक्सीजन आवश्यकताओं पर ध्यान देते हुए लगातार वृक्षारोपण किया। जवाहर नवोदय विद्यालय से प्रारंभिक शिक्षा का सफर शुरू करने वाले आकाश महतो ने दिल्ली विश्वविद्यालय से स्नातक व अजीम प्रेमजी विश्वविद्यालय से शत प्रतिशत छात्रवृत्ति से पारा स्नातक की डिग्री हासिल की। वर्तमान में गैर सरकारी संगठन ग्रीन पेंसिल फाउंडेशन में नेशनल आपरेशनल हेड के पद पर देशभर में अपनी सेवाऐं दे रहे हैं।
No comments:
Post a Comment