Guwa (Sandeep Gupta) गुवा सेल में पिछले कई दिनों से चल रहा सफाई कर्मियों का अनिश्चितकालीन आंदोलन गुरुवार शाम 7:30 बजे को समाप्त हो गया। प्रबंधन और यूनियन प्रतिनिधियों के बीच हुई लंबी वार्ता के बाद प्रबंधन ने सफाई कर्मियों की प्रमुख मांगों पर सहमति जताई। समझौते के बाद सफाई कर्मियों ने आंदोलन समाप्त करने की घोषणा की और नियमित कार्यों में लौट आए। गौरतलब है कि सफाई कर्मियों ने अपने वेतनमान, स्थायी नियुक्ति, कार्यस्थल पर सुरक्षा और आवश्यक सुविधाओं की मांग को लेकर हड़ताल की थी। आंदोलन के चलते सेल परिसर और आसपास के क्षेत्रों में गंदगी फैल गई थी, जिससे स्थानीय लोगों और कर्मचारियों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा था।
हड़ताल के चौथे दिन प्रबंधन और यूनियन के बीच वार्ता का दौर चला, जिसमें सफाई कर्मियों की समस्याओं को गंभीरता से सुना गया। बैठक में प्रबंधन ने आश्वासन दिया कि सभी वैध मांगों पर चरणबद्ध तरीके से कार्रवाई की जाएगी और मजदूरों के हितों की अनदेखी नहीं होगी। इस सकारात्मक रुख के बाद सफाई कर्मियों ने आंदोलन समाप्त कर दिया। यूनियन नेताओं ने कहा कि प्रबंधन का रुख सराहनीय है और वे उम्मीद करते हैं कि वादों को जल्द ही अमल में लाया जाएगा। आंदोलन समाप्त होने से सफाई कर्मियों में संतोष का माहौल है। वहीं, कामकाज शुरू होने के साथ ही सेल परिसर और आसपास के क्षेत्रों में स्वच्छता व्यवस्था भी धीरे-धीरे पटरी पर लौटने लगी है।
No comments:
Post a Comment