Guwa (Sandeep Gupta) शारदीय नवरात्रि के चौथे दिन गुरुवार को महिलाओं ने श्रद्धा एवं भक्ति के साथ मां कुष्मांडा की पूजा-अर्चना की। प्रातःकाल से ही गुवा राम नगर दुर्गा मंडप एवं वन देवी मंदिर में भक्तों की भीड़ उमड़ पड़ी। श्रद्धालुओं ने विधि-विधान से मां की पूजा कर सुख-समृद्धि एवं परिवार की मंगलकामना की। इस दौरान नवरात्र की पूजा करा रहे पंडित नागेंद्र पाठक ने कहा कि मान्यता है कि मां कुष्मांडा ब्रह्मांड की अधिष्ठात्री देवी हैं और उनके पूजन से आरोग्य, ऐश्वर्य एवं दीर्घायु की प्राप्ति होती है।
इस अवसर पर महिलाओं ने सामूहिक रूप से दुर्गा सप्तशती का पाठ किया और देवी भजनों से वातावरण भक्तिमय बना दिया। पूजा-अर्चना के उपरांत वन देवी मंदिर में प्रसाद का वितरण किया गया, जिसमें श्रद्धालुओं ने आशीर्वाद स्वरूप प्रसाद ग्रहण किया। नवरात्रि के इस पावन अवसर पर गांव-शहर का माहौल देवीमय हो उठा और चारों ओर “जय माता दी” के जयकारे गूंजते रहे। वही गुवा से मनोहरपुर जाने वाले 4 किलो मीटर दूर मां वन देवी मन्दिर में आगामी 30 सितंबर को माता महागौरी की पूजा में चूड़ा और गुड का वितरण सहायक पुजारी नवी दत्त महापात्र ,साधु चरण सिद्धू, गंगा सिद्धू द्धारा किया जाएगा।
No comments:
Post a Comment