Guwa (Sandeep Gupta) गुवा एवं आसपास के ग्रामीण व शहरी क्षेत्रों में रविवार को सुहागिन महिलाओं ने आस्था और श्रद्धा के साथ जितिया पर्व मनाया। इस अवसर पर महिलाओं ने अपने पुत्रों की लंबी उम्र और सुख-समृद्धि की कामना करते हुए निर्जला उपवास रखा। सुबह से ही महिलाएं पारंपरिक रीति-रिवाज के अनुसार नदी, तालाब और कुओं में स्नान कर पूजा-अर्चना में जुटीं। स्नान-पूजन के बाद सुहागिनों ने भगवान जीमूतवाहन की आराधना की और पूरे दिन बिना जल और अन्न ग्रहण किए उपवास किया। देर शाम व्रत का पारण कर महिलाएं सामूहिक रूप से कथा श्रवण में शामिल हुईं।
गांव-गांव और मोहल्लों में व्रती महिलाएं पारंपरिक वेशभूषा पहनकर एक-दूसरे के घरों में जाकर व्रत की कथा साझा करती नजर आईं। जगह-जगह सामूहिक पूजा का आयोजन भी हुआ, जिसमें बड़ी संख्या में महिलाएं एकत्रित हुईं। स्थानीय लोगों के अनुसार, यह पर्व मातृ शक्ति की गहरी आस्था से जुड़ा हुआ है। माना जाता है कि जितिया व्रत रखने से संतान पर आने वाले संकट टल जाते हैं और उनकी उम्र लंबी होती है। पर्व के चलते गुवा बाजार और आसपास के गांवों में पूरे दिन धार्मिक और सांस्कृतिक माहौल बना रहा।
No comments:
Post a Comment