Default Image

Months format

Show More Text

Load More

Related Posts Widget

Article Navigation

Contact Us Form

Terhubung

NewsLite - Magazine & News Blogger Template
NewsLite - Magazine & News Blogger Template

Chandil नारायण आईटीआई लुपुंगडीही में विश्वकर्मा पूजा धूमधाम से मनाया गया Vishwakarma Puja was celebrated with great pomp at Narayan ITI Lupungdihi.

 


  • भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का जन्मदिन भी संस्था के संस्थापाक डॉ जटाशंकर पांडे जी के नेतृत्व में केक काट कर  मनाया गया

Upgrade Jharkhand News. नारायण आईटीआई लुपुंगडीह चांडिल में विश्वकर्मा पूजा एवं प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का जन्म दिन डॉ जटाशंकर पांडे के नेतृत्व में धूमधाम से मनाया गया। इस अवसर पर संस्थान के संस्थापक डॉ जटाशंकर पांडे ने कहा कि अपने नारायण आईटीआई के सभी  शिक्षक एवं छात्र-छात्रायो द्वारा बड़ी धूमधाम से विश्वकर्मा पूजा मनाई गई और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी के जन्म दिन क़ो भी केक काटकर मनाया गया।



श्री पांडे ने कहा कि नरेंद्र भाई मोदी का जन्म 17 सितंबर 1950 हुआ। वे राष्ट्रीय स्वयंसेवक के स्वंसेवक रहे है प्रचारक रहे है। भारतीय जनता पार्टी के संगठन मंत्री रहे है राष्ट्रीय महा सहसचिव रहे है 2001 से 2014 तक लगातार गुजरात जैसे प्रान्त के मुख्यमंत्री रहे है। 2014 में भारत लोकसभा चुनाव में भारतीय जनता पार्टी ने पूर्ण बहुमत  के साथ सरकार बनायीं और श्री नरेन्द्र भाई मोदी, अटल बिहारी बाजपेई के बाद दूसरे गैर कांग्रेसी  प्रधानमंत्री बने भारत के इतिहास में भारत का लगातार तीसरी बार गैर कांगेसी प्रधानमंत्री बनने वालो में पहला नाम नरेंद्र भाई मोदी जी का स्वर्णअक्षरों में लिखा जायेगा।  उनके व्यक्तित्व का पूरा विश्व कायल हैं पूरे विश्व में उसका नाम है सम्मान है कई एक देशों का  सर्वोच्च सम्मान उनको मिला है और आज पूरे देश में 17 सितंबर से  लेकर के 2 अक्टूबर गांधी जी तथा शास्त्री जी के जन्म दिन तक पूरे देश सेवा पखवाड़ा रूप मनाया जायेगा।



संस्थान के लोगों ने आज प्रण लिया हैं कि हम लोग इस पखवाड़ा के अंतर्गत 100 वृक्ष लगाएंगे अपनी अपनी मां के नाम पर एक पेड़ लगाएंगे ओर 100 पेड़ लगाने के संकल्प के लिए संस्थान के सभी कर्मचारी एवं विद्यार्थी  बधाई के पात्र हैं। जटाशंकर पांडे ने यह भी कहा कि आज इन्द्रा एकादशी भी है  यह मात्र संजोग ही है ये संजोग हमेशा बार बार नहीं आता है ।दूसरा आज कन्या राशि में सूर्य का प्रवेश हो रहा हैं यानि आज कन्या संक्रांति भी है आज 11 वा श्राद्ध भी है। हम सभी लोग अपने पित्रों को श्रद्धा सुमन अर्पित करते है और आज 17 सितंबर को तारीख अनुसार देखेंगे तो आज मोदी जी का जन्म दिन तो हैं ही देश के कई महापुरुषो का भी जन्मदिन है। आजका दिन कई एक दृष्टिकोण से महत्वपूर्ण है। इस अवसर पर सुधिष्ट कुमार, एडवोकेट निखिल कुमार,शांति राम महतो, जयदीप पांडे,प्रकाश कुमार महतो,पवन कुमार महतो, कृष्ण पद महतो, संजीत कुमार महतो,अजय मंडल, देवाशीष मंडल, शुभम साहू,भगत लाल तेली , मंटु महतो, सुधीर रूही दास,निमाई मंडल, शिशुमाती दास एवं समस्त विद्यार्थी उपस्थित थे।



No comments:

Post a Comment

GET THE FASTEST NEWS AROUND YOU

-ADVERTISEMENT-

NewsLite - Magazine & News Blogger Template NewsLite - Magazine & News Blogger Template NewsLite - Magazine & News Blogger Template NewsLite - Magazine & News Blogger Template