Upgrade Jharkhand News. आदित्यपुर थाना अंतर्गत गम्हरिया लाल बिल्डिंग चौक के सर्विस रोड पर स्थित एक दुकान के सामने 55 वर्षीय व्यक्ति का शव देखने से अफरातफरी मच गई। शव की पहचान कचरा चुनने वाला शिवनारायणपुर निवासी राजेश महतो के रूप में की गई। वह बीते कई वर्षों से कचरा चुनकर अपना जीवन यापन करता था। इस मामले की सूचना मिलते ही पूर्व वार्ड पार्षद ममता बेज वहां पहुंचकर आदित्यपुर पुलिस को खबर दी। मौके पर पहुंची ममता बेज ने शव को सड़क से हटाकर किनारे रखाया। इस दौरान मृतक के परिजनों को भी मामले की जानकारी दी गई।
मृतक की पत्नी के आने के बाद लाश को उनके घर भिजवाने की व्यवस्था की गई। उन्होंने मृतक के परिजनों से मुलाकात कर उन्हें ढांढस बंधाया और आश्वस्त किया कि उन्हें सरकारी सहायता दिलाने का प्रयास किया जाएगा। प्राप्त जानकारी के अनुसार राजेश महतो पहले शिवनारायण पर स्थित सरना टोला में अपनी पत्नी के साथ रहते थे। हालांकि, कुछ समय से वे केडिया गली में अपनी बेटी और दामाद के साथ रहने लगे थे। लेकिन दोनों के काम से बलरामपुर जाने के बाद राजेश महतो फुटपाथ पर ही रात गुजारने लगे थे।
No comments:
Post a Comment