Jamshedpur (Nagendra) इंजीनियरिंग सर्विस एसोसिएशन द्वारा रामाडा होटल, बिष्टुपुर में 58वां इंजीनियर्स डे मनाया गया. मौके पर उपस्थित सभी अभियंताओं ने ईमानदारी, वक्तव्य निष्ठा, समाज और देश हित में काम करने की शपथ ली. साथ हीं भारत रत्न डॉ मोक्षमुंडम विशेश्वरैया के बताए हुए मार्ग पर चलने का संकल्प भी लिया. मौके पर मुख्य अतिथि के रुप में उपस्थित सिंचाई विभाग के मुख्य अभियंता आर प्रसाद के द्वारा कर्नल आर पी सिंह (पूर्व निदेशक, रक्षा मंत्रालय, भारत सरकार, सह प्रशासनिक कमांडेंट, मिलिट्री स्टेशन, जमशेदपुर और वर्तवान में एनआईटी, जमशेदपुर एलुमनी एसोसिएशन के सचिव तथा पूर्व सैनिक समाज कल्याण संघ के साथ दो अन्य एनजीओ के अध्यक्ष) को सम्मानित किया गया.
कर्नल श्री सिंह को यह सम्मान उनके 34 वर्ष की सैन्य सेवा और समाज के लिए किए गए उनके उतकृष्ट कार्यों के लिए दिया गया. सभी अभियंताओं ने भारत रत्न विश्वेश्वरैया के बताए हुए मार्गो पर चलने का संकल्प लिया । इसके बाद संगीत कार्यक्रम मनाया गया एवं भोज वितरण हुआ।
No comments:
Post a Comment