Upgrade Jharkhand News. कुड़मी समाज द्वारा एसटी में शामिल करने की मांग को लेकर चलाए जा रहे आंदोलन का आदिवासी समाज के लोगों ने विरोध करना शुरू कर दिया है। इसको लेकर गुरूवार को आदिवासी समाज के विभिन्न संगठनों द्वारा गम्हरिया में आक्रोश सह एकजुटता रैली निकाली गई। गम्हरिया के टायो गेट स्थित संथाल सरना उमूल से प्रारम्भ हौकर यह रैली गम्हरिया थाना मोड़, पिंड्राबेड़ा मोड़, कांड्रा मोड़, कोलाबीरा, दुगनी होते हुए सरायकेला जिला मुख्यालय पहुंच कर समाप्त हुई।
वहां जुटे समाज के विभिन्न संगठनों द्वारा राष्ट्रपति व राज्यपाल के नाम उपायुक्त को ज्ञापन सौंप कुड़मी समाज के मांग पर आपत्ति प्रकट किया। माझी बाबा जोगेंद्र मार्डी ने बताया कि कुड़मी समाज के मांग के विरोध में मानव श्रृंखला बनाया जाएगा। उक्त रैली में सोखेन हेंब्रम, लश्कर टुडू, देव मार्डी, सीताराम हेंब्रम, भोजोहरि मार्डी, लोकेश्वर टुडू समेत काफी संख्या में आदिवासी समाज के लोग शामिल हुए।

No comments:
Post a Comment