Jamshedpur (Nagendra) प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत मानगो नगर निगम अंतर्गत 865 कुल स्वीकृत आवास में से अब तक 852 आवास निर्माण कार्य पूर्ण हो चुका है शेष 13 आवास का निर्माण कार्य पूर्ण नहीं होने के कारण उप नगर आयुक्त कृष्ण कुमार के निर्देश में संबंधित लाभुकों को 15 दिनों के अंदर आवास निर्माण कार्य हेतु अंतिम नोटिस दिया गया।
नोटिस के माध्यम से निर्देश दिया गया है कि यदि लाभुकों का आवास निर्माण का संबंधित कार्य पूर्ण नहीं करेंगे तो आवास निर्माण हेतु शेष राशि दिसंबर माह के बाद नहीं दिया जाएगा तथा उन्हें दी गई राशि की वसूली करते हुए विधि सम्मत कार्रवाई की जाएगी। इसके लिए लाभुक स्वयं जिम्मेवार होंगे। प्रधानमंत्री आवास योजना के नोडल पदाधिकारी सह नगर प्रबंधक दिनेशवर यादव के द्वारा सभी लाभुकों को घर-घर जाकर आवास पूर्ण करने हेतु प्रेरित किया जा रहा है एवं जागरूक किया जा रहा है।
No comments:
Post a Comment