Jamshedpur (Nagendra) तामोलिया स्थित ब्रह्मानंद नारायणा अस्पताल में स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय भारत सरकार द्वारा संचालित अभियान के तहत "स्वस्थ्य नारी, सशक्त परिवार अभियान" कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम में ब्रह्मानंद नारायणा अस्पताल के फैशियलेटर ए धर्मा राव द्वारा दीप प्रज्जवलित कर विधिवत उद्घाटन किया गया । वहीं मौके पर अतिथियों का स्वागत पुष्प गुच्छ देकर किया गया। इस मौके पर मुख्य अतिथि श्री राव ने कहा कि जब नारी स्वस्थ होगी तो हमारा समाज स्वस्थ होगा और इससे हमारा राष्ट्र भी मजबूत होगा।
यह तब संभव होगा जब सरकार द्वारा चलाई जा रही महत्वाकांक्षी योजनाओं व स्वास्थ्य सुविधओं का लाभ उनतक पहुंचेगा। उन्होंने अस्पताल के डॉक्टर एवं स्वास्थ्य कर्मीयों से अनुरोध किया कि वे इस अभियान की रूपरेखा के अनुसार सभी सुविधाओं को धरातल तक पहुंचाने का कार्य करें और स्वस्थ नारी सशक्त समाज के निमार्ण में अपना योगदान दे।
यह कार्यक्रम 17 सितम्बर को सुबह 9 बजे से शाम 4 बजे तक आयोजित किया गया, जिसमें 263 महिलाओं को ईसीजी एवं कॉर्डियोलॉजिस्ट द्वारा निःशुल्क परामर्श दिया गया , जिसमें 30 से 35 महिलाओ को चिकित्सकीय परामर्श के दौरान आगे और भी विस्तार से जांच करने का सलाह दिया गया। मौके पर अस्पताल के डॉक्टर एवं अन्य स्वास्थ्य कर्मी गण उपस्थित रहे।
No comments:
Post a Comment