Jamshedpur (Nagendra) नेशनल अवार्ड में बेस्ट प्लेबैक सिंगर का खिताब जीतने वाली जमशेदपुर की बेटी एवं प्रख्यात गायिका शिल्पा राव बुधवार को अपने माता पिता के साथ जमशेदपुर अपने गृह शहर पहुंचीं। बिस्टुपुर स्थित होटल रामाडा में आयोजित प्रेसवार्ता में शिल्पा राव ने बताया कि - यह अवार्ड केवल मेरा नहीं, बल्कि जमशेदपुर और यहां के लोगों का है । इस शहर ने मुझे आगे बढ़ने की प्रेरणा और सहयोग दिया। मेरे माता- पिता, भाई, स्कूल के शिक्षक और लोयोला स्कूल के प्रिंसिपल , फादर सबकी भूमिका अहम रही है। उन्होंने कहा कि नेशनल अवार्ड मिलने की सूचना हमे सबसे पहले शाहरुख खान के बेटे आर्यन खान ने दी। उस समय वे दोनों स्टूडियो में रिकॉर्डिंग कर रहे थे।
आर्यन ने ही सबसे पहले शाहरुख और शिल्पा को अवार्ड मिलने की खबर साझा की। गायिका शिल्पा ने कहा कि संगीत की दुनिया में सफलता शॉर्टकट से संभव नहीं है। इसके लिए दिन रात की मेहनत, लगातार रियाज और सीखने की लगन जरूरी है। युवाओं को सलाह देते हुए उन्होंने कहा- मैं सफलता का टिप्स तो नहीं दे सकती, लेकिन इतना जरूर कहूंगी कि अच्छे गुरु से सीखें, निरंतर रियाज करें और खुद को समय दें। सफलता ईश्वर के हाथ में है। उन्होंने यह भी आश्वासन दिया कि झारखंड से अगर कोई नया गायक उनसे मदद मांगेगा तो वह जरूर मदद करेंगी। शिल्पा ने कहा कि अब तक उन्हें झारखंडी लोकगीत गाने का अवसर नहीं मिला है, लेकिन अगर मौका मिला तो वह जरूर आवाज देंगी। उन्होंने कहा कि संगीत उद्योग कभी यह नहीं देखता कि आप किस शहर या घर से आते हैं।
अगर आपके भीतर प्रतिभा है तो आपको अवसर जरूर मिलेगा। मेहनत के बल पर आप अपनी पहचान बना सकते हैं। उन्होंने बताया कि "खुदा जाने" गाना रिकॉर्ड करते समय वे नर्वस थीं, लेकिन विशाल-शेखर ने उन्हें आत्मविश्वास दिया और काम बेहतरीन बना। इसी तरह "चलेया" गाने की सफलता भी मेहनत का नतीजा है। शिल्पा ने कहा कि वे लगभग हर जॉनर में गा चुकी हैं, लेकिन अब तक उन्हें हिप हॉप गाने का मौका नहीं मिला है। अगर अवसर मिला तो जरूर गाएंगी। शिल्पा राव ने बताया कि राष्ट्रपति से अवार्ड मिलने के बाद उन्होंने मुख्यमंत्री हेमन्त सोरेन से भी मुलाकात की है और झारखंड की लोक कला व गायकों को आगे बढ़ाने पर चर्चा हुई है।

No comments:
Post a Comment