Jamshedpur (Nagendra) साकची स्थित ग्रेजुएट कॉलेज में एनएसएस की तरफ से एंटी रैगिंग डे मनाया गया। जिसमें मुख्य अतिथि महाविद्यालय की प्रोफेसर इंचार्ज प्रोफेसर डोरिस दास रही। कार्यक्रम की शुरुआत एनएसएस गीत गाकर की गई । वहीं मुख्य अतिथि का सम्मान , एनएसएस यूनिट 2 की प्रोग्राम ऑफिसर व भौतिक विभाग की अध्यक्ष डॉक्टर सुलेखा कुमारी द्वारा पौधा देकर किया गया । गेस्ट स्पीकर ग्रेजुएट कॉलेज की साइकोलॉजी डिपार्मेंट की प्रोफेसर डॉ कल्याणी झा ने छात्राओं को रैगिंग के बारे में विस्तार पूर्वक बताया । उन्होंने अपने वक्तव्य में कहा कि रैगिंग कोई परंपरा नहीं बल्कि एक सामाजिक बुराई है। सच्चा सीनियर वही है जो जूनियर्स का मार्गदर्शन करें , उन्हें प्रोत्साहित करें और उनके साथी बने।
उन्होंने छात्राओं को प्रतिज्ञा दिलवाई कि हम राइटिंग नहीं करेंगे। हम रैगिंग को बढ़ावा नहीं देंगे , हम हमेशा राइटिंग के खिलाफ खड़े रहेंगे। स्वागत भाषण एनएसएस यूनिट 2 की प्रोग्राम ऑफिसर डॉक्टर सुलेखा कुमारी द्वारा दिया गया। एनएसएस स्वयंसेवक बीएससी 4th सेमेस्टर की छात्रा अराधना कुमारी के द्वारा रैगिंग पर भाषण प्रस्तुत किया गया। मंच संचालन एनएसएस स्वयं सेविकाएं बीएससी थर्ड सेमेस्टर की छात्रा सुष्मिता कुमारी तथा धन्यवाद ज्ञापन बीएससी फोर्थ सेमेस्टर की छात्रा राजकुमारी प्रिया द्वारा किया गया। इस कार्यक्रम में डॉक्टर अर्चना सिंहा ,डॉक्टर संगीता बेरवा ,प्रोफेसर प्रतिमा सिंहा ,डॉक्टर अरुंधति दे, प्रोफेसर दीप्ति कश्यप, डॉक्टर नम्रता, डॉक्टर कल्याणी झा, डॉ श्वेता शर्मा, डॉ श्रीलेखा देव, डॉ राकेश पांडेय आदि उपस्थित थे।

No comments:
Post a Comment