Jamshedpur (Nagendra) झारखंड प्रदेश श्रमिक मित्र संघ, पूर्वी सिंहभूम जिला समिति ने अपनी विभिन्न समस्याओं और मांगों को लेकर झामुमो के केंद्रीय प्रवक्ता व पूर्व विधायक कुणाल षाड़ंगी को ज्ञापन सौंपा। संघ ने बताया कि पुर्वी सिंहभूम जिले में 100 से अधिक तथा पूरे राज्य में 3000 से अधिक श्रमिक मित्र कार्यरत हैं, जो सरकार की योजनाओं को जमीनी स्तर तक पहुंचाने और लाभुकों को लाभ दिलाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाते हैं। बावजूद इसके, श्रमिक मित्रों को आज तक मानदेय नहीं मिल रहा है और केवल कुछ निश्चित राशि बतौर प्रोत्साहन दी जाती है। ज्ञापन प्राप्त करने के बाद पूर्व विधायक कुणाल षाड़ंगी ने समिति को आश्वस्त किया कि वह इस मुद्दे को राज्य सरकार के समक्ष रखेंगे।
उन्होंने कहा कि वे स्वयं मंगलवार को विभागीय मंत्री संजय यादव से बातचीत करेंगे और शीघ्र समाधान निकालने का प्रयास करेंगे ताकि श्रमिक मित्रों को न्याय मिल सके। इस अवसर पर श्रमिक मित्र जिला अध्यक्ष सुशेन कालिंदी, खगेन महतो, झांटू महतो, किसंदर सरदार, संजीत कुमार, कृष्ण सोरेन, समाई माझी, सीमा सरदार, लखी मुर्मू, लखी मोनी हंसदा, सुकुरमनी हेंब्रम, विनोद बा, रमानाथ सिंह, सुभाष सिंह, फनी सिंह, सुनिर्मल किस्कू, टीबु सोरेन, रामचंद्र हेंब्रम, शेफाली मुंडा, डोमेन मंडी, खुदीराम मुर्मू, बाबूराम मंडी, मनोज कुमार सिंह, कोकिल सरदार, मंगल मुर्मू, शुक्रा सोरेन और संजू सरदार सहित पूर्वी सिंहभूम जिले के सभी प्रखंडों से आए श्रमिक मित्र बड़ी संख्या में उपस्थित थे।
No comments:
Post a Comment