Jamshedpur (Nagendra) अग्रसेन जयंती 2025 के शुभ अवसर पर शुक्रवार को पूर्वी सिंहभूम जिला अग्रवाल सम्मेलन एवं लायंस क्लब इंटरनेशनल रीजन वन के संयुक्त तत्वावधान में एक मेगा हेल्थ चेक-अप कैंप का आयोजन अग्रसेन भवन, साकची में किया गया, जिसमें समाज के लोगों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया। इस शिविर का 450 से अधिक लोगों ने लाभ उठाया। कैंप में सामान्य स्वास्थ्य जांच (डॉ. सुभाशीष देब), दंत परामर्श (डॉ. पल्लवई), स्त्री रोग परामर्श (डॉ. सुषमा रानी), चेस्ट/श्वसन जांच (डॉ. जगदीश लोहिया), मानसिक स्वास्थ्य जागरूकता (स्वर्णिमा प्रसाद), नेत्र परीक्षण संयोजिका( सुनीता भालोटिया), ब्लड शुगर एवं ब्लड प्रेशर जांच, बीएमआई, ईसीजी एवं ईको जैसी सुविधाएं उपलब्ध कराई गईं।
विशेषज्ञ चिकित्सकों के साथ दुर्गा अग्रवाल, श्याम यादव, नंदिनी, पारोमिता, ललिता एवं राहुल ने सक्रिय सहयोग किया। कार्यक्रम का उद्घाटन मारवाड़ी समाज के गणमान्य लोगों ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्जवलित कर किया। यह कार्यक्रम अधक्ष्य सुशील अग्रवाल, महामंत्री मनोज पलसानिया, कोषाध्यक्ष सीए अंकित अग्रवाल की देखरेख में संपन्न हुआ।
No comments:
Post a Comment