Jamshedpur (Nagendra) कन्फेडरेशन ऑफ ऑल इंडिया ट्रेडर्स (CAIT) के तत्वावधान में “नेक्स्ट जेन जीएसटी रिफॉर्म्स” पर एक सेमिनार का आयोजन होटल केनलाइट, जमशेदपुर में किया गया। कार्यक्रम में सीए राजेन्द्र अरोड़ा, प्रसिद्ध जीएसटी विशेषज्ञ, लेखक एवं सेल्स टैक्स बार एसोसिएशन (दिल्ली) के उपाध्यक्ष ने मुख्य वक्ता के रूप में भाग लिया। कार्यक्रम की अध्यक्षता विकास मित्तल, अधिवक्ता एवं हेड (इनडायरेक्ट टैक्सेस), टाटा स्टील ने की। कार्यक्रम का शुभारंभ दीप प्रज्वलन एवं स्वागत भाषण से हुआ।
वहीं सभी अतिथियों का पुष्पगुच्छ और विभिन्न संगठनों के प्रतिनिधियों को गुलाब भेंट कर सम्मानित किया गया। संचालन अधिवक्ता पियूष चौधरी ने किया। अपने संबोधन में सीए राजेन्द्र अरोड़ा ने कहा कि नई जीएसटी दरें 22 सितम्बर 2025 से प्रभावी होंगी। सरकार का उद्देश्य उपभोक्ताओं तक लाभ पहुँचाना है और यदि ऐसा नहीं हुआ तो सरकार संज्ञान लेगी। उन्होंने बताया कि आयकर छूट सीमा भी 12 लाख कर दी गई है ताकि लोगों की क्रय शक्ति बढ़े।
मुख्य बदलाव:
कृषि उपकरण : 5% , स्वास्थ्य एवं जीवन बीमा टैक्स-फ्री , एम्बुलेंस/यात्री वाहन : 18% , साइकिल, साबुन, शैम्पू, चश्मा आदि : 5% ,
एसी, टीवी, डिशवॉशर : 18% , होटल, जिम, पार्लर : 5% (आईटीसी हटाया गया) लॉटरी, ऑनलाइन गेम्स, आईपीएल टिकट : 40% ,
वस्त्र एवं जूते ₹2500 तक : 5%, उससे ऊपर 18% , व्यक्तिगत आयातित वस्तुएं पर : 18% (पहले 28%) ,रिफंड प्रक्रिया तेज, 90% त्वरित रिफंड । उन्होंने जीएसटी ट्रिब्यूनल के गठन में देरी पर भी असंतोष व्यक्त किया। अंत में प्रश्नोत्तर सत्र, स्मृति-चिह्न व पुष्पगुच्छ भेंट एवं धन्यवाद ज्ञापन के साथ कार्यक्रम संपन्न हुआ। अंत में प्रश्नोत्तर सत्र, स्मृति-चिह्न व पुष्पगुच्छ भेंट एवं धन्यवाद ज्ञापन के साथ कार्यक्रम संपन्न हुआ। कार्यक्रम में विभिन्न व्यापारिक एवं औद्योगिक संगठनों के प्रतिनिधि भी बड़ी संख्या में उपस्थित रहे। विशेष रूप से सिंहभूम चैम्बर ऑफ कॉमर्स के अध्यक्ष मानव केडिया, कमर्शियल टैक्स बार एसोसिएशन के अध्यक्ष बसुदेव चटर्जी, लघु उद्योग भारती के अध्यक्ष विनोद शर्मा, जमशेदपुर डिस्ट्रीब्यूटर्स एसोसिएशन के अध्यक्ष जुगल किशोर माहेश्वरी, झारखंड बिल्डर्स एसोसिएशन के अध्यक्ष सुरेन्द्र पाल सिंह तथा भाजपा माइनॉरिटी बोर्ड जमशेदपुर के अध्यक्ष मंजीत सिंह आदि की गरिमामयी उपस्थिति रही। कार्यक्रम को सफल बनाने में सुरेश सोन्थालिया, भारत वसानी, किशोर गोलछा, विनोद शर्मा, संवर शर्मा, पवन शर्मा, सौरव सोन्थालिया, विश्वनाथ शर्मा, दिलीप गोयल, महेश सोन्थालिया, राजेश अग्रवाल, पियूष चौधरी, आनंद चौधरी तथा पूरी CAIT जमशेदपुर टीम का विशेष योगदान रहा।
No comments:
Post a Comment