Jamshedpur (Nagendra) घाटशिला प्रखंड अंतर्गत आसना पंचायत के बाबा भैरव तिलका होपन क्लब आसना के तत्वावधान में आयोजित दो दिवसीय फुटबॉल प्रतियोगिता का गुरुवार को संपन्न हुआ। फाइनल मुकाबले का शुभारंभ दिवंगत मंत्री स्व. रामदास सोरेन के सुपुत्र और झारखंड मुक्ति मोर्चा नेता सोमेश चंद्र सोरेन ने खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त कर व फुटबॉल को किक मारकर किया। इस दौरान समिति के सदस्यों ने उनका स्वागत गुलदस्ता और माला पहनाकर किया। प्रतियोगिता में कुल 24 टीमों ने हिस्सा लिया और खिलाड़ियों ने बेहतरीन खेल भावना का प्रदर्शन किया।
वहीं मौके पर झामुमो नेता सोमेश चंद्र सोरेन ने अपने संबोधन में कहा कि झारखंड में फुटबॉल बेहद लोकप्रिय खेल है और मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन की सरकार खिलाड़ियों को प्रोत्साहित करने के लिए विशेष प्रयास कर रही है। उन्होंने बताया कि राज्य सरकार की ओर से सिदो कान्हु युवा खेल क्लब का गठन किया गया है, जिसके तहत प्रत्येक क्लब को प्रतिवर्ष 25 हजार रुपये की सहायता राशि दी जाती है। प्रखंड, जिला और राज्य स्तर पर खेल आयोजन कर प्रतिभाशाली खिलाड़ियों को पहचान और अवसर दिए जा रहे हैं , ताकि वे राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय स्तर पर राज्य का नाम रोशन कर सकें। उन्होंने कहा कि झारखंड सरकार खेल और खिलाड़ियों को नई दिशा प्रदान कर रही है, ताकि ग्रामीण युवा खेल के माध्यम से भी अपनी प्रतिभा का परचम लहरा सकते हैं । फाइनल मुकाबले में मीनाक्षी एफसी ने शानदार प्रदर्शन करते हुए सुनीता एंड सुनीता एफसी को 2–0 गोल से हराकर खिताब अपने नाम किया।
विजेता टीम को 10,000 रुपये का नकद पुरस्कार दिया गया, जबकि उपविजेता टीम को 7,000 रुपये से सम्मानित किया गया। वहीं, सेमीफाइनल में पराजित दोनों टीमों को 4,000–4,000 रुपये का पुरस्कार मिला। कार्यक्रम में पूर्व विधायक प्रतिनिधि जगदीश भकत, घाटशिला प्रमुख श्रीमती सुशीला टुडू, प्रखंड सचिव खुदीराम हांसदा, प्रखंड कोषाध्यक्ष बाबूलाल मुर्मू सहित बड़ी संख्या में जनप्रतिनिधि, क्लब पदाधिकारी और ग्रामीण मौजूद रहे।

No comments:
Post a Comment