Upgrade Jharkhand News. झारखंड राज्य गठन से पूर्व प्रखंड प्रमुख रहे स्व. वंशिधर के सम्मान में कल घाट कार्यक्रम और आज भोज का आयोजन किया गया, लेकिन प्रशासन की गंभीर लापरवाही सामने आई है। स्थानीय समाजसेवी हिकिम चंद्र महतो ने तीखा प्रश्न उठाते हुए कहा –“वंशिधर जी इस क्षेत्र के सच्चे जननायक थे। वे चांडिल प्रखंड के प्रखंड प्रमुख रहे, फिर भी आज हर कोई उन्हें नजरअंदाज क्यों कर रहा है? इतनी बड़ी हस्ती का कार्यक्रम हो और प्रशासन उपस्थित नहीं रहे— यह बेहद शर्मनाक है।"
उन्होंने सरकार और अधिकारियों से यह भी पूछा –“यह कैसा सम्मान है जहाँ न कोई अधिकारी आया और न एक भी प्रतिनिधि? क्या ऐसे ही हमारे पूर्व जनसेवकों को भुला दिया जाएगा?”ग्रामीणों ने भी गहरी नाराजगी जताते हुए कहा कि वंशिधर जी ने विकास की जो राह बनाई, उसी पर आज यह क्षेत्र आगे बढ़ रहा है। प्रशासन की अनुपस्थिति ने सभी के मन को चोट पहुँचाई है।
महतो ने चेतावनी देते हुए कहा कि भविष्य में यदि जनप्रतिनिधियों के प्रति यह उपेक्षा जारी रही, तो लोग इस अन्याय को बिल्कुल बर्दाश्त नहीं करेंगे। उन्होंने मांग की कि आगे से ऐसे आयोजनों में उचित सम्मान, उपस्थिति और सूचना सुनिश्चित की जाए।



























No comments:
Post a Comment