Jamshedpur (Nagendra) घाटशिला उप चुनाव के भाजपा प्रत्याशी बाबूलाल सोरेन ने घाटशिला एवं समस्त झारखंड वासियों को सोहराई एवं छठ महापर्व की बधाई एवं हार्दिक शुभ कामनाएं दी है और कहा कि पर्व और त्योहार हमे शांति , सद्भावना, एकता और भाईचारा का संदेश देती है। वहीं बबलू सोरेन ने घाटशिला उप चुनाव के बारे में बताया कि जनता का भाजपा के पक्ष में अपार समर्थन मिल रहा है। उन्होंने कहा कि इस बार घाटशिला की जनता बदलाव चाहती है।
जुमलेबाज झारखंड सरकार से जनता ऊब चुकी है। झारखंड सरकार की योजनाएं एवं हर वादे विफल साबित हो रही है । शिक्षा ,स्वास्थ्य , सड़क , कानून व्यवस्था, बेरोजगारी से जनता त्रस्त है । झारखंड की युवाएं रोजगार नहीं मिलने से बाहर पलायन कर रहे हैं। इस बार घाटशिला की जनता जुमलेवाज सरकार के झूठे वादे में नहीं फसेगी बल्कि सोच समझकर वोट करेगी।



























No comments:
Post a Comment