- दिव्यांगों को ट्राई साइकिल और बैसाखी वितरण कर दिया मानवता का संदेश
Upgrade Jharkhand News. सामाजिक संस्था “जन सेवा ही लक्ष्य” की ओर से हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी चांडिल प्रखंड के धातकीडीह फुटबॉल मैदान में दो दिवसीय एचलएम ट्रॉफी फुटबॉल प्रतियोगिता (सीजन-04) का भव्य आयोजन किया गया। प्रतियोगिता का शुभारंभ संस्था के संस्थापक एवं समाजसेवी हरे लाल महतो के जन्मदिन के अवसर पर हुआ। इस खास मौके पर हरे लाल महतो ने मैदान में ही केक काटकर अपना जन्मदिन मनाया। उन्होंने कहा कि जन सेवा ही लक्ष्य का उद्देश्य अब केवल समाजसेवा तक सीमित नहीं, बल्कि खेलों के माध्यम से युवाओं में एकता, अनुशासन और स्वस्थ प्रतिस्पर्धा की भावना को बढ़ावा देना है।
मैदान में सुबह से ही उत्साह और जोश का माहौल देखने को मिला। बड़ी संख्या में ग्रामीण, खिलाड़ी और समाजसेवियों ने भाग लिया। प्रतियोगिता का फाइनल मुकाबला 7 अक्टूबर को खेला जाएगा, जिसके बाद विजेता टीम को दो लाख रुपये नकद राशि एवं ट्रॉफी से सम्मानित किया जाएगा। उपविजेता टीम को डेढ़ लाख रुपये तथा तृतीय और चतुर्थ स्थान प्राप्त करने वाली टीमों को एक-एक लाख रुपये व ट्रॉफी पुरस्कार दिया जाएगा।इसके अलावा बेस्ट खिलाड़ी और बेस्ट गोलकीपर को साइकिल पुरस्कार देकर सम्मानित किया जाएगा।प्रतियोगिता के पहले दिन आठ टीमों ने भाग लिया। सेमीफाइनल मैच में केके ब्रदर्स सोनाहातू ने भूषण एसएम लक्की डोबो को 1-0 गोल से हराकर फाइनल में अपनी जगह पक्की की।
जन्मदिन समाजसेवा को समर्पित, दिव्यांगों के बीच ट्राई साइकिल और बैसाखी वितरण -समाजसेवा के प्रति अपनी निष्ठा को एक बार फिर दर्शाते हुए आजसू पार्टी के केंद्रीय महासचिव एवं “जन सेवा ही लक्ष्य” संस्था के संस्थापक हरे लाल महतो ने अपने जन्मदिन के अवसर पर विशेष पहल की। उन्होंने चांडिल अनुमंडल क्षेत्र के विभिन्न गांवों से आए दिव्यांगजनों के बीच ट्राई साइकिल और बैसाखी का वितरण कर मानवता की मिसाल पेश की। उन्होंने कहा कि जीवन का सच्चा आनंद तब है जब हम किसी जरूरतमंद के चेहरे पर मुस्कान ला सकें। यही मेरे जन्मदिन का असली तोहफ़ा है।
ज्ञात हो कि हरे लाल महतो हर वर्ष अपने जन्मदिन पर समाजहित में कोई न कोई विशेष पहल करते हैं। पूर्व वर्षों में उन्होंने आम जनता के लिए एम्बुलेंस सेवा समर्पित की थी। इस वर्ष उन्होंने दिव्यांगों के जीवन में सहजता लाने का प्रयास किया है। दिव्यांगजनों ने इस उपहार को पाकर हरे लाल महतो के प्रति आभार व्यक्त किया और उनके दीर्घायु होने की कामना की।
स्वास्थ्य शिविर भी आयोजित-जन सेवा ही लक्ष्य संस्था की ओर से फुटबॉल मैदान के समीप ही निःशुल्क स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया गया। इसमें सैकड़ों लोगों ने नेत्र एवं दंत जांच कराई। ग्रामीणों ने इस पहल की सराहना करते हुए कहा कि संस्था खेल और सेवा—दोनों को साथ लेकर समाज में सकारात्मक संदेश दे रही है।कार्यक्रम में भादूडीह मुखिया बुद्धेश्वर बेसरा, मुखिया ज्योतिलाल माहली, रीना महतो, आजसू के केंद्रीय महासचिव सत्यनारायण महतो, पंसस अमला मुर्मू, सुलोचना प्रमाणिक, गुरुचरण सिंह, रविशंकर मौर्या, दुर्गा महतो, दुर्योधन गोप, अमूल्य महतो, अरुण महतो, गोपेश महतो, तुलसी महतो, लक्ष्मीकांत महतो, नंदन कुंज पात्र, धर्मराज प्रधान, माधव सिंह मुंडा सहित अनेक गणमान्य अतिथि उपस्थित रहे।



























No comments:
Post a Comment