Jamshedpur (Nagendra) चार दिवसीय छठ महापर्व के लिए तैयारियां अंतिम चरण में हैं. चार दिवसीय छठ महापर्व शनिवार को ‘नहाय खाय’ के साथ शुरू हो गया . 26 अक्टूबर , रविवार को ‘खरना’, 27 अक्टूबर को ‘संध्या काल में डूबते सूर्य का अर्घ्य’ और 28 अक्टूबर को प्रातःवेला में ‘ उगते सूर्य का अर्घ्य’ के साथ इसका समापन होगा. इस महापर्व को लेकर शहर के सभी घाटों को सुरक्षित, स्वच्छ और सुविधाओं से युक्त बनाने का काम युद्धस्तर पर चल रहा है. अधिकारी इस बात का खास ध्यान रख रहे हैं कि श्रद्धालुओं को किसी भी तरह की परेशानी न हो. खरकई, सुवर्णरेखा और दोमुहानी नदियों के किनारे अधिकांश छठ घाट तैयार किये गये हैं.
श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए घाटों पर अस्थायी चेंजिंग रूम बनाए गये हैं. घाटों पर रोशनी की भी पूरी व्यवस्था की जा रही है. उपायुक्त कर्ण सत्यर्थी ने बताया कि छठ पूजा में नदी घाट पर गोताखोरों की भी तैनाती की गई है, ताकि किसी भी अनहोनी घटना से निपटा जा सके. राष्ट्रीय आपदा प्रतिक्रिया बल (एनडीआरएफ) की टीमें संवेदनशील जगहों पर मौजूद रहेंगी. इसके अलावा, त्वरित प्रतिक्रिया दल और फायर स्टेशन के अधिकारी स्थानीय पुलिस के साथ मिलकर किसी भी आपात स्थिति से निपटने के लिए तैयार रहेंगे.



























No comments:
Post a Comment