Jamshedpur (Nagendra) श्री राणी सती सत्संग समिति जुगसलाई द्धारा श्री राणी सती दादी जी का 26वां दो दिवसीय श्री मंगसीर नवमी महोत्सव का आयोजन आगामी 12-13 नवम्बर (बुधवार एवं गुरूवार) को धूमधाम से मनाया जायेगा। इसकी तैयारियां अंतिम चरण पर जोर-शोर से चल रही हैं। महोत्सव को लेकर जुगसलाई गर्ल्स स्कूल रोड़ स्थित श्री राणी सती दादी के सामने समिति का अस्थायी कार्यालय खोला गया हैं। पहले दिन जुगसलाई में कलश शोभा यात्रा और दूसरे दिन बिष्टुपुर राम मंदिर में मंगलपाठ में शामिल होने के लिए पहले आओ-पहले पाओं की तर्ज पर कूपन का वितरण शुरू कर दिया गया हैं। कूपन समिति के सभी सदस्यों के पास उपलब्ध है, भक्तगण किसी से भी संपर्क कर प्राप्त कर सकते है।
इस संबंध में रविवार को संस्था के अध्यक्ष अनिल अग्रवाल एवं मनीष केडिया ने संयुक्त रूप से प्रेस विज्ञाप्ति जारी कर बताया कि महोत्सव के प्रथम दिन बुधवार 12 नवंबर को सुबह 8 बजे से कलश शोभा यात्रा श्री राणी सती दादी मंदिर जुगसलाई से निकलेगी। शोभा यात्रा जुगसलाई के विभिन्न मार्गाे से होते हुए वापस दादी मंदिर आकर संपन्न होगी। दूसरे दिन गुरूवार को दोपहर 2.30 बजे से मंगल पाठ श्री आंध्र भक्त राम मंदिर बिष्टुपुर प्रांगण में होगा। आमंत्रित कलाकार पुणे से आ रही अपर्णा अग्रवाल द्धारा मंगल पाठ का वाचन किया जायेगा।
गुरूवार की संध्या 7 बजे से दादीजी का मनमोहक भजन संध्या आमंत्रित कलाकार कोलकाता की निशा सोनी द्धारा प्रस्तुत किया जायेगा। साथ ही सभी दादी भक्तों के द्वारा सामूहिक रूप से डांडिया धमाल का आयोजन होगा, जिसमें कोलकाता से आ रहे गुरप्रीत सिंह एवं रानी कौर शामिल होगें। मंच संचालक स्थानीय कलाकार सुरेश शर्मा उर्फ लिप्पू द्वारा किया जाएगा। उन्होंने सभी दादी भक्तों से समस्त कार्यक्रम में सपरिवार आमंत्रित होने का अनुरोध किया है। महोत्सव को सफल बनाने में अजय अग्रवाल, मनीष केडिया, कमल अग्रवाल, बैजनाथ शर्मा, दिलीप अग्रवाल, जगदीश शर्मा, प्रदीप अग्रवाल, सुधीर शर्मा, राजेश अग्रवाल, विनोद अग्रवाल, दीपक गोयल, निर्मल पटवारी आदि लगे हुए हैं।


No comments:
Post a Comment