Default Image

Months format

Show More Text

Load More

Related Posts Widget

Article Navigation

Contact Us Form

Terhubung

NewsLite - Magazine & News Blogger Template
NewsLite - Magazine & News Blogger Template

Jamshedpur आज़ाद समाज पार्टी (कांशीराम) झारखंड प्रदेश ने झारखंड मुक्ति मोर्चा प्रत्याशी सोमेश चंद्र सोरेन को दिया पूर्ण समर्थन Azad Samaj Party (Kanshi Ram) Jharkhand Pradesh extends full support to Jharkhand Mukti Morcha candidate Somesh Chandra Soren

 


Upgrade Jharkhand News. आज़ाद समाज पार्टी (कांशीराम) झारखंड प्रदेश ने वर्तमान राजनीतिक परिस्थितियों और जनभावनाओं का गहन अध्ययन करने के उपरांत यह निर्णय लिया है कि आगामी घाटशिला उपचुनाव (चुनाव क्षेत्र–45) में पार्टी झारखंड मुक्ति मोर्चा के प्रत्याशी सोमेश चंद्र सोरेन को अपना पूर्ण समर्थन प्रदान करेगी। इस अवसर पर झारखंड प्रदेश अध्यक्ष मोहम्मद काशिफ रज़ा ने कहा कि आज झारखंड में सामाजिक न्याय, समानता और हक-अधिकार की राजनीति को सशक्त करने की आवश्यकता है। झामुमो उम्मीदवार सोमेश चंद्र सोरेन सामाजिक सरोकारों से जुड़े, जमीन से उठे जननेता हैं, जिनकी प्रतिबद्धता झारखंड के आदिवासी, दलित, पिछड़े और अल्पसंख्यक समाज के उत्थान के लिए रही है।



ऐसे में आज़ाद समाज पार्टी (कांशीराम) झारखंड प्रदेश यह मानती है कि घाटशिला की जनता को एक मजबूत और जमीनी नेता की जरूरत है, जो सबको साथ लेकर चले, और सोमेश चंद्र सोरेन उस उम्मीद पर खरे उतरते हैं।प्रदेश अध्यक्ष ने बताया कि पार्टी की सभी जिला इकाइयों, संगठनात्मक पदाधिकारियों और कार्यकर्ताओं को निर्देशित किया गया है कि वे आगामी 11 नवम्बर 2025 को होने वाले मतदान में पूरी मजबूती और एकजुटता के साथ झामुमो प्रत्याशी को विजयी बनाने के लिए सक्रिय भूमिका निभाएँ।सभी कार्यकर्ता बूथ स्तर पर जनता से संपर्क स्थापित करेंगे, घर-घर जाकर धनुष चुनाव चिन्ह के पक्ष में प्रचार करेंगे और मतदाताओं को लोकतांत्रिक भागीदारी के लिए प्रेरित करेंगे।



आज़ाद समाज पार्टी (कांशीराम) झारखंड प्रदेश का यह निर्णय न केवल राजनीतिक एकता का प्रतीक है बल्कि यह झारखंड की अस्मिता और सम्मान की रक्षा के लिए भी एक महत्वपूर्ण कदम है। पार्टी का मानना है कि सामाजिक न्याय आधारित राजनीति ही राज्य के सर्वांगीण विकास की कुंजी है।



No comments:

Post a Comment

GET THE FASTEST NEWS AROUND YOU

-ADVERTISEMENT-

NewsLite - Magazine & News Blogger Template NewsLite - Magazine & News Blogger Template NewsLite - Magazine & News Blogger Template NewsLite - Magazine & News Blogger Template