Default Image

Months format

Show More Text

Load More

Related Posts Widget

Article Navigation

Contact Us Form

Terhubung

NewsLite - Magazine & News Blogger Template
NewsLite - Magazine & News Blogger Template

Jamshedpur मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने घाटशिला चुनावी सभा में भाजपा पर किया बड़ा हमला, कहा : अलग राज्य बनते ही राज्य की बागडोर ऐसे हाथों में गया जो सिर्फ लूटने का काम किया Chief Minister Hemant Soren launched a major attack on the BJP at the Ghatsila election rally, saying: As soon as the state became separate, the reins of the state went into the hands of those who only did the work of looting.

 


Jamshedpur (Nagendra) घाटशिला के मऊभंडार मैदान में शनिवार को झामुमो महागठबंधन प्रत्याशी सोमेश चन्द्र सोरेन के समर्थन में आयोजित चुनावी सभा को संबोधित करते हुए सीएम हेमंत सोरेन ने कहा कि यह साल झामुमो के लिए काफी दुःख दायी साल रहा है. इसी वर्ष गुरूजी शिबू सोरेन का निधन हुआ और कुछ दिनों बाद ही घाटशिला के विधायक सह मंत्री रामदास सोरेन का निधन हुआ. उन्होंने कहा कि स्व रामदास दास के निधन के कारण घाटशिला में उपचुनाव हो रहा है और यह चुनाव सिर्फ चुनाव मात्र नहीं है बल्कि इस विस क्षेत्र का दिशा और दशा तैय करेगा. उन्होंने लोगों से अपील किया की 11 नवम्बर को झामुमो पार्टी के प्रत्याशी सोमेश चन्द्र सोरेन के समर्थन में वोट कर विजयी बनाएं. 


झारखंड राज्य हमें भीख में नहीं मिला है बल्की कई लोगों की शहादत और बलिदान के बावजूद लड़कर अलग राज्य मिला है. परंतु दुर्भाग्य की बात है कि अलग राज्य बनते ही राज्य का बागडोर ऐसे हाथों में गया जहां राज्य का विकास नहीं बल्कि विनाश हुआ है. उन्होंने कहा कि झारखंड को बचाना है तो सत्ता से भाजपा को हटाना होगा. जो लोग भाजपा का विरोध किया उन लोगों को वे लोग जेल में भेजने का काम किया है. उन्होंने कहा कि झामुमो गठबंधन सरकार आपकी सरकार है और यह सरकार गरीब गुरबा के लिए काम कर रही है । सरकार राज्य में बिजली बिल माफ किया और 200 यूनिट फ्री बिजली देने का काम किया है.


 सरकार महिलाओं को स्वावलंबी बनाने के लिए मैंया सम्मान योजना के तहत हर माह 2500 रूपए दे रही है और इसके साथ साथ अनेक योजनाएं पारित की है जिसका लाभ लोगों को मिल रहा है. उन्होंने लोगों से अपील किया की घाटशिला विधानसभा के विकास के लिए सोमेश चन्द्र सोरेन को जिताकर विधानसभा भेजे. सोमेश सोरेन आपके बीच का लड़का है वे आपके भरोसे पर खरा उतरने का काम करेगा और स्व रामदास सोरेन के सपनों को साकार करेगा. 


मौके पर गांडेय की विधायक कल्पना मुर्मू सोरेन सहित अन्य गणमान्य लोगों में मंत्री दीपक बिरुआ, सांसद विजय हांसदा , सांसद जोबा मांझी, विधायक सविता महतो , झामुमो के केंद्रीय प्रवक्ता कुणाल सारंगी , विधायक मंगल कालिंदी , समीर कुमार महंती , संजीव सरदार, प्रत्याशी सोमेश चन्द्र सोरेन, सागेन पूर्ति, जगदीश भगत, सुनील महतो , बंटी सिंह , उज्ज्वल दास, जागता सोरेन, गोकुल मांडी , वाजिब अली, सुशीला देवी, सविता दास , दुर्गा बाईपाई , हीरा मुनी मांडी, ज्या मुखी, वंदना मुखी आदि उपस्थित थे। 


चुनावी सभा संपन्न होने के बाद सीएम हेमंत सोरेन और विधायक कल्पना सोरेन ने मंच से नीचे उतरने के बाद लोगों से हाथ भी मिलाए। कल्पना सोरेन ने महिलाओं के साथ सेल्फी भी ली। चुनावी सभा में हजारों की संख्या में लोग उमड़ रहे थे। सीएम हेमंत सोरेन चुनावी सभा में हेलीकॉप्टर से पहुंचे जहां उन्हें देखने के लिए लोगों का हुजूम उमड़ पड़ा।



No comments:

Post a Comment

GET THE FASTEST NEWS AROUND YOU

-ADVERTISEMENT-

NewsLite - Magazine & News Blogger Template NewsLite - Magazine & News Blogger Template NewsLite - Magazine & News Blogger Template NewsLite - Magazine & News Blogger Template